विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   five lakhs Reward on Mafia Badan Singh, passport will be canceled, alsoto issue Red Corner notice

UP: कुख्यात बदन सिंह पर पांच लाख का इनाम, पासपोर्ट होगा निरस्त, रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Fri, 26 May 2023 11:34 AM IST
सार

माफिया बदनसिंह पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन हरसंभव कोशिश में जुटा है। कुख्यात बद्दो पर जहां अब पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है, वहीं अब उसके पासपोर्ट को निरस्त कराने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है।

five lakhs Reward on Mafia Badan Singh, passport will be canceled, alsoto issue Red Corner notice
बदन सिंह बद्दो। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो पर प्रदेश शासन ने पांच लाख  रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। डीजीपी मुख्ययालय ने इनाम की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने की संस्तुति  की थी। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद गुरुवार को इनाम राशि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। 


टीपीनगर के बैरीपुरा निवासी बद्दो आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। फतेहगढ़ जेल से 28 मार्च 2019 को वह गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। यहां पुलिसकर्मियों से साठगांठ करके वह मेरठ पहुंचा और दिल्ली रोड स्थित एक होटल में शराब पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से आज तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं अब उसका पासपोर्ट निरस्त करने की व उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी तैयारी की जा रही है।

five lakhs Reward on Mafia Badan Singh, passport will be canceled, alsoto issue Red Corner notice
बदन सिंह बद्दो की शराब पार्टी वीडियो वायरल - फोटो : अमर उजाला
पांच लाख के इनामी घोषित किए गए मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की लोकेशन फ्रांस में मिली थी। इसे लेकर मेरठ पुलिस ने इंटरपोल को बद्दो का पासपोर्ट निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी है। उसके खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी तैयारी है। 

यह भी पढ़ें: Saharanpur News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे व धारदार हथियार, महिला समेत छह घायल

five lakhs Reward on Mafia Badan Singh, passport will be canceled, alsoto issue Red Corner notice
बदन सिंह बद्दो की शराब पार्टी वीडियो वायरल - फोटो : अमर उजाला
बता दें कि प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के बाद प्रदेश सरकार ने मोस्ट वांटेड बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बदमाशों पर इनाम की राशि बढ़ाई जा रही है।

यूपी पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक, मेरठ रेंज की बात करें तो अभी पांच लाख के इनामी अपराधियों में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी निवासी विजेंद्र सिंह हुड्डा, बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बहलीनपुर पन्नीनगर निवासी भूदेव पुत्र महावीर और गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के रामेश्वर पार्क निवासी दीप्ति बहल थे, अब बदन सिंह बद्दो का नाम भी शामिल हो गया है।
 

five lakhs Reward on Mafia Badan Singh, passport will be canceled, alsoto issue Red Corner notice
बदन सिंह बद्दो की शराब पार्टी वीडियो वायरल - फोटो : अमर उजाला
बद्दो की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति को पुलिस अब तक जब्त कर चुकी है। बद्दाे कई बार एक पूर्व डीजीपी बृजलाल के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी अपलोड कर चुका है।

five lakhs Reward on Mafia Badan Singh, passport will be canceled, alsoto issue Red Corner notice
बदन सिंह बद्दो - फोटो : अमर उजाला
मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार हुए बद्दो का कारोबार आस्ट्रेलिया और दुबई तक फैला है। जांच में यह भी सामने आया कि उसको फरार कराने के लिए मोटी डील हुई। बड़ी प्लानिंग के तहत ‘सरकारी सिस्टम’तक खरीदा गया।

बता दें कि बद्दो की पत्नी आस्ट्रेलिया में रहती है। वहां तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दूतावास से भी संपर्क किया है। लुक आउट जारी किया गया। कई टीमें बद्दो की तलाश में लगाई गईं, पुलिस उसकी देश और विदेश में लोकेशन खंगालती रही लेकिन सफलता नहीं मिली। इन दिनों उसके फ्रांस में होने की बात कही जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें