न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 13 Nov 2021 09:08 PM IST
कानपुर के चकेरी क्षेत्र में जीका के 15 नए संक्रमित और मिले हैं। एक ही क्षेत्र में अब तक 123 जीका मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में बेचैनी पैदा हो गई है। वहीं 37 मरीज निगेटिव हो गए हैं। एक्टिव केस अब 86 हैं।
संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ ने चकेरी क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन में लगीं टीमों के प्रभारियों के साथ बैठक की। सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।
15 जीका संक्रमितों की सूची शनिवार को जारी की गई। चकेरी क्षेत्र के 12 मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अभी सैंपलिंग और सोर्स रिडक्शन का कार्य इसी क्षेत्र में चल रहा है। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरत पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सीएमओ का कहना है कि संक्रमण को निश्चित दायरे से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। लोग भी एहतियात बरतें और मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल न बढ़ने दें।
कुछ तथ्य
- जीका वायरस डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज से फैलता है
- गर्भवती महिलाओं के लिए यह अधिक खतरनाक है
- गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क का विकास नहीं होता
- इसकी मृत्यु दर कम बताई जाती है
- पहली बार वर्ष 1952 में यह अफ्रीका के जंगल में एक लंगूर में मिला
- वर्ष 1954 में इसे विषाणु करार दिया गया
- वर्ष 2007 में एशिया और वर्ष 2021 में केरल और महाराष्ट्र में केस मिले
- 60 फीसदी संक्रमितों में रोग के लक्षण नहीं उभरते
रोग के लक्षण
- हल्का बुखार
- शरीर में दाने और लाल चकत्ते
- सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- आंखों में लाली
- गुलेन बारी सिंड्रोम, न्यूरोपैथी
बचाव
- खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं
- शरीर को फुल आस्तीन के कपड़ों से ढंके रखें
- मच्छरों को घर के आसपास पनपने न दें
- गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर मच्छरों से बचाएं
- घर के टूटे बर्तन, टायर, कूलर में पानी भरा न रहने दें।
विस्तार
कानपुर के चकेरी क्षेत्र में जीका के 15 नए संक्रमित और मिले हैं। एक ही क्षेत्र में अब तक 123 जीका मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में बेचैनी पैदा हो गई है। वहीं 37 मरीज निगेटिव हो गए हैं। एक्टिव केस अब 86 हैं।
संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ ने चकेरी क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन में लगीं टीमों के प्रभारियों के साथ बैठक की। सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।
15 जीका संक्रमितों की सूची शनिवार को जारी की गई। चकेरी क्षेत्र के 12 मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अभी सैंपलिंग और सोर्स रिडक्शन का कार्य इसी क्षेत्र में चल रहा है। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरत पड़ने पर टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सीएमओ का कहना है कि संक्रमण को निश्चित दायरे से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। लोग भी एहतियात बरतें और मच्छरों के ब्रीडिंग स्थल न बढ़ने दें।