लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Hardoi: Dead body buried in pit after killing farmer

हरदोई में सनसनीखेज मामला: किसान की हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया, तीन पर रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई Published by: शिखा पांडेय Updated Sat, 18 Sep 2021 09:46 PM IST
सार

पुलिस के मुताबिक रामोद को बांधकर राम खिलावन और उमेश ने ही पीटा था।  इसी दौरान जब रामोद की मौत हो गई तो कुछ ही दूर पर मौजूद चिंरजूपुरवा निवासी नंगा उर्फ शिवचरन को भी यह लोग मौके पर ले गए।

हरदोई: हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया
हरदोई: हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरी बिछुईया से लापता किसान का शव गंगा पार कटरी बिछुईया में गड्ढे में दफन मिला। प्राथमिक जांच में शराब पीने के दौरान दो लोगों में विवाद हो गया था।


इस दौरान किसान की पीटकर हत्या कर शव दफन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने क्षतविक्षत शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


तीन लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कटरी बिछुईया निवासी रामोद (24) 13 सितंबर की शाम गंगा के दूसरी ओर कटरी महादेवा में खेतों की तरफ गया था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजन उसकी तलाश करते रहे।

कोई सुराग न मिलने पर शुक्रवार को उसके भाई गुड्डू ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रामोद की तलाश में परिजन शनिवार की सुबह भी कटरी महादेवा गए। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने एक स्थान से बदबू आने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई।

गड्ढे की खुदाई कराने पर रामोद का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। मृतक के भाई गुड्डू से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि 13 सितंबर को ही कटरी महादेवा में शराब पीने के दौरान रामोद का दो लोगों से विवाद हुआ था।

इसी दौरान उमेश निवासी दीनापुरवा और राम खिलावन निवासी चिरंजूपुरवा ने किसान को बांधकर पीटा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। गड्ढा खोदकर रामोद का शव दफन कर दिया गया था। सीओ बिलग्राम विशाल यादव भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल शिव शंकरसिंह ने बताया कि मृतक के भाई गुड्डू की तहरीर पर उमेश निवासी दीनापुरवा, राम खिलावन और शिवचरन के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तमंचे से धमकाकर शिवचरन से खुदवाया गड्ढा
पुलिस के मुताबिक रामोद को बांधकर राम खिलावन और उमेश ने ही पीटा था।  इसी दौरान जब रामोद की मौत हो गई तो कुछ ही दूर पर मौजूद चिंरजूपुरवा निवासी नंगा उर्फ शिवचरन को भी यह लोग मौके पर ले गए। तमंचे के बल पर नंगा उर्फ शिवचरन को धमकाया और शव दफन करने के लिए गड्ढा खुदवाया।  शिवचरन की मदद से ही घटना की तह तक पुलिस पहुंच सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;