{"_id":"5970edfb4f1c1b4b098b4640","slug":"141500573179-ghazipur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0940\u090f\u0938\u090f \u0915\u094b \u0938\u094c\u0902\u092a\u093e \u092e\u093e\u0902\u0917\u094b\u0902 \u0915\u093e \u092a\u0924\u094d\u0930\u0915 17-31-29","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बीएसए को सौंपा मांगों का पत्रक 17-31-29
Updated Thu, 20 Jul 2017 11:22 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गाजीपुर। अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव के नेतृत्व में बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला। शिक्षकों की पदोन्नति एवं समायोजन के संबंध में बीएसए से वार्ता करते हुए उन्हें मांगों के संबंधित पत्रक सौंपा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रतीक कुमार राय ने कहा कि वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया जाए, जिससे उनके मन में कुंठा की भावना को दूरा किया जा सके। बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया शिक्षकों के समायोजन में कोई भी विसंगति नहीं होने दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में कमलदेव, अशोक गुप्त, राकेश राय, नीरज सोनी, संजीव कुमार त्रिपाठी, मनोज राय आदि शामिल थे।
गाजीपुर। अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष जनार्दन यादव के नेतृत्व में बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला। शिक्षकों की पदोन्नति एवं समायोजन के संबंध में बीएसए से वार्ता करते हुए उन्हें मांगों के संबंधित पत्रक सौंपा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रतीक कुमार राय ने कहा कि वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया जाए, जिससे उनके मन में कुंठा की भावना को दूरा किया जा सके। बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया शिक्षकों के समायोजन में कोई भी विसंगति नहीं होने दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में कमलदेव, अशोक गुप्त, राकेश राय, नीरज सोनी, संजीव कुमार त्रिपाठी, मनोज राय आदि शामिल थे।