पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राज्यसभा की पूर्व सांसद रेखा एस गणेशन की निधि मथुरा जनपद को वापस मिल गई है। मथुरा की सांसद हेमामालिनी की पहल पर रेखा की सहमति के बाद केंद्र सरकार ने पूर्व प्रस्तावित 1.25 करोड़ के कार्यों में से 68.52 लाख के कार्यों को मंजूरी देते हुए निधि का पैसा जारी कर दिया है। पूर्व में इस निधि के उपयोग के लिए अधिकारी कार्ययोजना तैयार नहीं कर पाए थे और कई आपत्तियां भी लगा दी थीं। लिहाजा केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी।
पूर्व राज्यसभा सांसद रेखा एस गणेशन मथुरा की सांसद हेमामालिनी की अच्छी सहेलियों में से एक हैं। हेमामालिनी की पहल पर रेखा ने अपनी निधि से मथुरा में कई प्रोजक्ट के लिए पैसा दिया था। वर्ष 2018 में रेखा ने आरसीए गर्ल्स डिग्री कालेज में विज्ञान प्रयोगशाला, सांसद हेमा के आदर्श गांव रावल में परिषदीय विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल, श्रद्धानंद परिषदीय विद्यालय झींगुरपुरा में कक्ष के निर्माण सहित बार एसोसिएशन के लिए सभागार और मांट तहसील परिसर में कक्ष निर्माण के लिए करीब 1.25 करोड़ की धनराशि अपनी निधि से स्वीकृत किए थे।
इस पैसे के उपयोग के लिए प्रशासन को कार्ययोजना तैयार करनी थी। सभी प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट तैयार की जानी थी लेकिन अधिकारियों ने समय से रिपोर्ट नहीं बनाई। वहीं, इन प्रोजेक्ट पर कई आपत्तियां भी लगा दी थीं जिससे निधि अनुपयोगी हो गई। जब इसकी जानकारी सांसद हेमामालिनी को लगी तो उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की। अब उन्होंने दोबारा से प्रयास किए और उस पैसे को मथुरा के लिए रिलीज करा लिया है। 2 जून को केंद्र सरकार ने इन सभी कार्यों को शुरू कराने के लिए अनुमति दे दी है।
यहां खर्च होगी निधि
आरसीए गर्ल्स डिग्री कालेज में विज्ञान प्रयोगशाला पर : 50 लाख
गांव रावल में परिषदीय विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल पर : 13.30 लाख
झींगुरपुरा स्थित श्रद्धानंद परिषदीय विद्यालय में कक्ष पर : 5.22 लाख
राज्यसभा की पूर्व सांसद रेखा एस गणेशन की निधि मथुरा जनपद को वापस मिल गई है। मथुरा की सांसद हेमामालिनी की पहल पर रेखा की सहमति के बाद केंद्र सरकार ने पूर्व प्रस्तावित 1.25 करोड़ के कार्यों में से 68.52 लाख के कार्यों को मंजूरी देते हुए निधि का पैसा जारी कर दिया है। पूर्व में इस निधि के उपयोग के लिए अधिकारी कार्ययोजना तैयार नहीं कर पाए थे और कई आपत्तियां भी लगा दी थीं। लिहाजा केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी।
पूर्व राज्यसभा सांसद रेखा एस गणेशन मथुरा की सांसद हेमामालिनी की अच्छी सहेलियों में से एक हैं। हेमामालिनी की पहल पर रेखा ने अपनी निधि से मथुरा में कई प्रोजक्ट के लिए पैसा दिया था। वर्ष 2018 में रेखा ने आरसीए गर्ल्स डिग्री कालेज में विज्ञान प्रयोगशाला, सांसद हेमा के आदर्श गांव रावल में परिषदीय विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल, श्रद्धानंद परिषदीय विद्यालय झींगुरपुरा में कक्ष के निर्माण सहित बार एसोसिएशन के लिए सभागार और मांट तहसील परिसर में कक्ष निर्माण के लिए करीब 1.25 करोड़ की धनराशि अपनी निधि से स्वीकृत किए थे।
इस पैसे के उपयोग के लिए प्रशासन को कार्ययोजना तैयार करनी थी। सभी प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट तैयार की जानी थी लेकिन अधिकारियों ने समय से रिपोर्ट नहीं बनाई। वहीं, इन प्रोजेक्ट पर कई आपत्तियां भी लगा दी थीं जिससे निधि अनुपयोगी हो गई। जब इसकी जानकारी सांसद हेमामालिनी को लगी तो उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की। अब उन्होंने दोबारा से प्रयास किए और उस पैसे को मथुरा के लिए रिलीज करा लिया है। 2 जून को केंद्र सरकार ने इन सभी कार्यों को शुरू कराने के लिए अनुमति दे दी है।
यहां खर्च होगी निधि
आरसीए गर्ल्स डिग्री कालेज में विज्ञान प्रयोगशाला पर : 50 लाख
गांव रावल में परिषदीय विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल पर : 13.30 लाख
झींगुरपुरा स्थित श्रद्धानंद परिषदीय विद्यालय में कक्ष पर : 5.22 लाख