दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी
गूगल ने मोबाइल डेटा बचाने वाला एक ऐप ‘Datally’ लॉन्च किया है। यह ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है। यह ना सिर्फ स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ऐप को मॉनीटर और कंट्रोल करता है साथ ही नजदीकी वाईफाई हॉटस्पॉट का पता भी लगाता है।
पढ़ें: 500 रुपए से कम में आते हैं ये पोस्टपेड मोबाइल प्लान, जानिए किस कंपनी का बेहतर
यह ऐप खासतौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, क्योंकि बड़ी संख्या में यूजर्स को अपना मोबाइल डेटा खत्म होने का डर लगा रहता है। गूगल का ऐसा कहना है कि इस ऐप को लगभग 5 लाख यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था और इन यूजर्स के लगभग 30 फीसदी डाटा को इस ऐप की मदद से बचा लिया गया था।