Hindi News
›
Technology
›
Mobile Apps
›
Apple Music Classical available on Android users Google Play Store before iPad or Mac
{"_id":"6476fea4502f6386960f7dfd","slug":"apple-music-classical-available-on-android-users-google-play-store-before-ipad-or-mac-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Apple Music For Android: अब एंड्रॉयड यूजर्स भी ले सकेंगे एपल म्यूजिक का मजा, कंपनी ने जारी की नई सुविधा","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Apple Music For Android: अब एंड्रॉयड यूजर्स भी ले सकेंगे एपल म्यूजिक का मजा, कंपनी ने जारी की नई सुविधा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 31 May 2023 01:30 PM IST
Apple Music Classical: बता दें कि एपल ने 2021 में क्लासिकल म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइमफोनिक को पेश किया था, फिर इसी साल मार्च में इसके एप को लॉन्च किया गया। यह सेवा आईफोन यूजर्स के लिए शुरू की गई थी।
यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं और एपल म्यूजिक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक दिग्गज एपल ने अपनी Apple Music Classical की सुविधा को अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। कंपनी ने एपल म्यूजिक क्लासिकल के एंड्रॉयड एप को भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया है। एप एंड्रॉयड यूजर्स को अन्य शैलियों से विचलित हुए बिना शास्त्रीय संगीत का आनंद लेने की अनुमति देगा। यह एप एपल म्यूजिक सर्विस का विस्तार है और एपल म्यूजिक या एपल वन सब्सक्रिप्शन के साथ काम करता है।
iPad और Mac से पहले एंड्रॉयड को मिली सुविधा
बता दें कि एपल ने 2021 में क्लासिकल म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइमफोनिक को पेश किया था, फिर इसी साल मार्च में इसके एप को लॉन्च किया गया। यह सेवा आईफोन यूजर्स के लिए शुरू की गई थी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple Music Classical सर्विस को iPad और Mac के लिए अब तक पेश नहीं किया गया है। यानी एंड्रॉयड यूजर्स, iPad और Mac यूजर्स से पहले एपल म्यूजिक क्लासिकल का लाभ ले सकते हैं।
एप में हैं 50 लाख ट्रैक
एप में यूजर्स को पांच मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा ट्रैक शामिल हैं, जिसमें नई रिलीज से लेकर पॉपुलर मास्टरपीस तक, साथ ही हजारों एक्सक्लूसिव एल्बम भी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 20,000+ संगीतकारों, 115,000+ यूनिक कार्य और 350,000+ मूवमेंट्स के डाटा एट्रीब्यूट्स के साथ 50 मिलियन से अधिक डाटा प्वाइंट शामिल हैं।
यूजर्स को संगीतकार, वर्क, कंडक्टर, या यहां तक कि कैटलॉग नंबर से भी ट्रैक को सर्च करने की सुविधा मिलेगी। एप में म्यूजिक की अधिकतम उपलब्ध ऑडियो क्वालिटी192 kHz/24-बिट Hi-Res है। एपल म्यूजिक क्लासिकल एप को एंड्रॉयड 9 और इससे ऊपर के सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। एप को चीन, जापान, कोरिया, रूस और ताइवान को छोड़कर, दुनिया भर में उपलब्ध किया गया है, जहां Apple Music का एक्सेस मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।