{"_id":"62e3cd1bf8f07405b25ea29d","slug":"truke-btg-launched-in-india-at-rs-899-specifications-features-sale","type":"story","status":"publish","title_hn":"Truke के नए गेमिंग ईयरबड्स लॉन्च, 48 घंटे बैटरी बैकअप और ENC भी मिलेगा","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Truke के नए गेमिंग ईयरबड्स लॉन्च, 48 घंटे बैटरी बैकअप और ENC भी मिलेगा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 29 Jul 2022 05:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इस गेमिंग TWS बड्स में 40ms का लो लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी की फास्ट चार्जिंग के साथ 48 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है।
ऑडियो ब्रांड ट्रूक (Truke) ने अपने नए गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG Alpha को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस TWS बड्स में 40ms का लो लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी की फास्ट चार्जिंग के साथ 48 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। चलिए जानते हैं इस TWS गेमिंग ईयरबड्स में आपको और क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं।
Truke BTG Alpha की कीमत
Truke BTG Alpha को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। बड्स को 1,299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स में इस बड्स को 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Truke BTG Alpha ईयरबड्स 29 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Truke BTG Alpha की स्पेसिफिकेशन
Truke BTG Alpha ईयरबड्स एक यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है, इसमें गेमिंग के दौरान 40ms तक का अल्ट्रा लो लिटेंसी मोड मिलता है। इस बड्स में ब्लूटूथ 5.3 के साथ ओपन-टू-पेयर और इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। बड्स में डुअल माइक और एनवायर्नमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। ईयरबड्स आउटर-ईयर फिटिंग के साथ आते हैं, इसमें टच कंट्रोल, गूगल असिस्टेंट और सीरी (Siri) का सपोर्ट दिया गया है।
Truke BTG Alpha की बैटरी
ईयरबड्स की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और 5 मिनट की चार्जिंग में ये 100 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। केस के साथ बड्स की बैटरी को लेकर 48 घंटे के बैकअप और बड्स में 10 घंटे बैकअप का दावा भी किया गया है। Truke BTG Alpha की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 के साथ SBC और AAC ब्लूटूथ codecs का सपोर्ट मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।