लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   THOMSON launches 32 inch Alpha Series Smart TV in India at Price of Rs 9999

THOMSON Alpha सीरीज टीवी भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रुपये

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 27 Jun 2022 12:21 PM IST
सार

टीवी में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी मिलेगी।

THOMSON Alpha Series
THOMSON Alpha Series - फोटो : amarujala

विस्तार

फ्रांस के ब्रांड THOMSON ने भारतीय बाजार में अपनी नई टीवी सीरीज THOMSON Alpha लॉन्च की है। THOMSON Alpha सीरीज के तहत 32 इंच के मॉडल को पेश किया गया है। THOMSON Alpha सीरीज के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है।



नई अल्फा सीरीज के साथ ग्राहकों को एचडी रेडी स्क्रीन के साथ बेजललेस स्क्रीन और सराउंड साउंड मिलेगा। THOMSON Alpha टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 और Eros now जैसे एप्स प्री-लोडेड मिलेंगे। इस टीवी के साथ 30W का स्पीकर मिलेगा। इसके अलावा टीवी में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी मिलेगी।


बता दें कि हाल ही में कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन की लॉन्चिंग की है। THOMSON की नई वॉशिंग मशीन को 8 किलोग्राम और 9 किलोग्राम वेरियंट में पेश किया गया है। THOMSON ने अपनी नई वॉशिंग मशीन को लेकर दावा किया है कि इसमें कम पानी का खर्च होगा और कपड़े पर निशान नहीं पड़ेंगे। 8 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 15,999 रुपये और 9 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

अपनी इन वॉशिंग मशीन को लेकर कंपनी ने 99.9 फीसदी एलर्जी फ्री का दावा किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो पानी को गर्म करने के लिए तीन मोड दिए गए हैं। मशीन में बेहतर वॉश के लिए स्क्रबिंग, स्टीपिंग, रोलिंग और स्विगिंग जैसे मोड दिए गए हैं। मशीन के साथ चाइल्ड लॉक भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;