Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
THOMSON launches 32 inch Alpha Series Smart TV in India at Price of Rs 9999
{"_id":"62b953608dad5775795191b2","slug":"thomson-launches-32-inch-alpha-series-smart-tv-in-india-at-price-of-rs-9999","type":"story","status":"publish","title_hn":"THOMSON Alpha सीरीज टीवी भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रुपये","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
THOMSON Alpha सीरीज टीवी भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 27 Jun 2022 12:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टीवी में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी मिलेगी।
फ्रांस के ब्रांड THOMSON ने भारतीय बाजार में अपनी नई टीवी सीरीज THOMSON Alpha लॉन्च की है। THOMSON Alpha सीरीज के तहत 32 इंच के मॉडल को पेश किया गया है। THOMSON Alpha सीरीज के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है।
नई अल्फा सीरीज के साथ ग्राहकों को एचडी रेडी स्क्रीन के साथ बेजललेस स्क्रीन और सराउंड साउंड मिलेगा। THOMSON Alpha टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, Zee5 और Eros now जैसे एप्स प्री-लोडेड मिलेंगे। इस टीवी के साथ 30W का स्पीकर मिलेगा। इसके अलावा टीवी में 512MB रैम के साथ 4 जीबी की स्टोरेज और Miracast के साथ कनेक्टिविटी के लिए WI-Fi, HDMI, USB कनेक्टिविटी मिलेगी।
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने नई वॉशिंग मशीन की लॉन्चिंग की है। THOMSON की नई वॉशिंग मशीन को 8 किलोग्राम और 9 किलोग्राम वेरियंट में पेश किया गया है। THOMSON ने अपनी नई वॉशिंग मशीन को लेकर दावा किया है कि इसमें कम पानी का खर्च होगा और कपड़े पर निशान नहीं पड़ेंगे। 8 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 15,999 रुपये और 9 किलोग्राम वाली मशीन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।
अपनी इन वॉशिंग मशीन को लेकर कंपनी ने 99.9 फीसदी एलर्जी फ्री का दावा किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो पानी को गर्म करने के लिए तीन मोड दिए गए हैं। मशीन में बेहतर वॉश के लिए स्क्रबिंग, स्टीपिंग, रोलिंग और स्विगिंग जैसे मोड दिए गए हैं। मशीन के साथ चाइल्ड लॉक भी मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।