Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
pTron Tangent Sports neckband launched with 60Hrs playtimeENC calling at rs 599
{"_id":"6384808ad549b1171405f469","slug":"ptron-tangent-sports-neckband-launched-with-60hrs-playtimeenc-calling-at-rs-599","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"599 रुपये में दमदार साउंड और न्वाइज कैंसिलेशन वाला नेकबैंड, बैटरी बैकअप भी 60 घंटे का","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
599 रुपये में दमदार साउंड और न्वाइज कैंसिलेशन वाला नेकबैंड, बैटरी बैकअप भी 60 घंटे का
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 28 Nov 2022 03:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
pTron के इस नेकबैंड को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ब्लू-रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। नेकबैंड में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) और 40ms लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट है।
घरेलू कंपनी pTron ने अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट pTron Tangent Sports नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया है। pTron Tangent Sports में ब्लूटूथ 5.2 और एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। नेकबैंड के साथ 40ms की लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट भी है। कंपनी का दावा है कि नेकबैंड के साथ 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
pTron Tangent Sports की कीमत
pTron के इस नेकबैंड को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ब्लू-रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस नेकबैंड की कीमत 799 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर्स के तहत इसे फिलहाल 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। pTron Tangent Sports कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट इंडिया पर उपलब्ध है।
pTron Tangent Sports नेकबैंड में 10mm के डायनामिक ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं, दो शार्प डिटेल साउंड और पंची BASS को सपोर्ट करता है। नेकबैंड में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) और 40ms की लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट है। नेकबैंड में एचडी माइक का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड में मैग्नेटिक ईयरबड्स, वॉयस असिस्टेंट, वॉयस कॉलिंग, प्ले और कंट्रोल म्यूजिक जैसे फीचर्स मिलते हैं। नेकबैंड को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है। नेकबैंड के साथ गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है।
pTron Tangent Sports के साथ 300mAh की बैटरी और टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि नेकबैंड के साथ 60 घंटे का बैटरी बैकअप और 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे तक का बैकअप मिलता है। pTron Tangent Sports में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग दी गई है। इसका वजन 30 ग्राम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।