{"_id":"62b2ca71d72a7046356a16c7","slug":"ptron-force-x10e-review-in-hindi-smartwatch-with-blood-pressure-monitor","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"pTron Force X10E Review: 2,000 रुपये से कम कीमत में ब्लड प्रेशर वाली स्मार्टवॉच","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
pTron Force X10E Review: 2,000 रुपये से कम कीमत में ब्लड प्रेशर वाली स्मार्टवॉच
pTron Force X10E को लेकर कंपनी ने बेस्ट स्टाइल, परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी का दावा किया है। pTron Force X10E के साथ 1.7 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसकी कीमत 1,899 रुपये है।
घरेलू कंपनी pTron ने कुछ दिन पहले ही नई स्मार्टवॉच pTron Force X10E को भारत में लॉन्च किया है। pTron Force X10E को लेकर कंपनी ने बेस्ट स्टाइल, परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी का दावा किया है। pTron Force X10E के साथ 1.7 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसकी कीमत 1,899 रुपये है, हालांकि रिव्यू लिखे जाने तक अमेजन पर इसे 1,699 रुपये में लिस्ट किया गया था। pTron Force X10E में ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी दिया गया है। pTron Force X10E को हमने एक सप्ताह तक इस्तेमाल किया है। नई वॉच में कॉलिंग का फीचर तो नहीं है, हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुई pTron FORCE X11 में कॉलिंग का फीचर था। तो आइए रिव्यू में जानते हैं कि क्या यह 2,000 रुपये की कीमत में बेस्ट कॉलिंग वाली वॉच है?
pTron Force X10E Review: डिजाइन
pTron Force X10E
- फोटो : amarujala
pTron Force X10E को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है जो कि इस कीमत में बड़ी बात है। इस वॉच को ऑनिक्स ब्लैक, स्पेस ब्लू और Suede पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है। pTron Force X10E के साथ 10.5mm का मेटल केस है। इसकी पूरी बॉडी मेटल की है।
चार्जिंग के लिए इसमें नीचे की ओर एक मैग्नेटिक डॉक है। राइट साइड में एक बटन है जिसके साथ साइड में प्रोटेक्शन भी है। pTron Force X10E के स्ट्रैप पुराने डिजाइन वाले हैं। स्ट्रैप तो सिलिकॉन के हैं लेकिन हुक मेटल का है। क्वॉलिटी अच्छी है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने में आपको परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह भारी नहीं है।
pTron Force X10E Review: डिस्प्ले
pTron Force X10E
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
pTron Force X10E के साथ 1.7 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसकी बॉडी मेटल की है। डिस्प्ले पर 2.5D स्क्रीन ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। डिस्प्ले के साथ बेजल नहीं मिलता है, हालांकि यह आपकी वॉच फेस की सेटिंग पर भी निर्भर करता है। डिस्प्ले की डिजाइन फ्लैट है।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस के बारे में तो कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, लेकिन तेज धूप में परेशानी होती है। साधारण यूज में आउटडोर और इनडोर में डिस्प्ले की ब्राइटनेस को लेकर समस्या नहीं है। डिस्प्ले का टच अच्छा है और कलर्स भी पंची है। डिस्प्ले का वेकअप थोड़ा स्लो है। डिस्प्ले के साथ एक दिक्कत यह कि इसके स्लीप मोड में जाने का समय आप तय नहीं कर सकते।
pTron Force X10E Review: परफॉर्मेंस
pTron Force X10E
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
इस वॉच के साथ 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा। इसके अलावा यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन की भी जांच करेगी। इसमें 7 एक्टिव फिटनेस मोड मिलेंगे जिनमें पैडोमीटर, कैलोरी बर्न काउंट, स्टेप काउंट, सेडेंटरी, हायड्रेट रिमाइंडर, स्लीप मॉनिटर और डिस्टेंड ट्रेवल शामिल हैं। pTron Force X10E पर फोन के सभी नोटिफिकेशन और सोशल मीडिया अलर्ट मिलेंगे। Force X10e को DaFit एप के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस वॉच से आप फोन के कैमरे को भी कंट्रोल कर सकेंगे। ब्लड ऑक्सीजन सेंसर बखूबी काम करता है। इस वॉच को आप Da Fit एप के जरिए पेयर कर सकते हैं।
वॉच के साथ ऑटोमेटिक एक्सरसाइज ट्रैकिंग नहीं मिलता है। इसमें इनबिल्ट जीपीएस नहीं मिलता है। जीपीएस के लिए वॉच फोन के जीपीएस का इस्तेमाल करती है। बल्ड प्रेशर की सटीकता के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि हमने मेडिकल डिवाइस के साथ इसकी जांच नहीं की है। वैसे भी इस वॉच का इस्तेमाल मेडिकल यूज के लिए नहीं किया जा सकता। इस वॉच के साथ भी वही दिक्कत है जो pTron FORCE X11 के साथ थी। यदि आप वॉच के जरिए ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को मॉनिटर करते हैं तो काफी वक्त लगता है, लेकिन एप से करने में आसानी होती है।
pTron Force X10E Review: बैटरी लाइफ
pTron Force X10E
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
pTron Force X10E को महज तीन घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। इसकी बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 250mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा काफी हद तक सही है। रेगुलर यूज में इस वॉच की बैटरी 8-9 दिनों तक का साथ देती है। बैटरी का बैकअप आपके इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है।
तो कुल मिलाकर कहा जाए तो pTron Force X10E को कंपनी ने उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो कम कीमत में अच्छी लुक के साथ हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं। pTron Force X10E के साथ आपको कम कीमत में अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी, आईपी 68 की रेटिंग और बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।