Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Oppo F21 Pro Oppo F21 Pro 5G Price in India Specifications Leak Online Ahead Launch
{"_id":"62467b27937bc62df77aca0d","slug":"oppo-f21-pro-oppo-f21-pro-5g-price-in-india-specifications-leak-online-ahead-launch","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉन्चिंग से पहले Oppo F21 Pro सीरीज की कीमत लीक, फीचर्स भी आए सामने","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
लॉन्चिंग से पहले Oppo F21 Pro सीरीज की कीमत लीक, फीचर्स भी आए सामने
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 01 Apr 2022 09:40 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फोन की डिजाइन और फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने खुद ही जानकारी दे दी है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में फोन के डीटेल फीचर्स और कीमत को लेकर दावे किए जा रहे हैं।
ओप्पो की Oppo F21 Pro सीरीज भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो गई है। Oppo F21 Pro सीरीज के तहत Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G फोन लॉन्च किए जाएंगे। फोन की डिजाइन और फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने खुद ही जानकारी दे दी है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में फोन के डीटेल फीचर्स और कीमत को लेकर दावे किए जा रहे हैं।
नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo F21 Pro के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। Oppo F21 Pro सीरीज के 4जी मॉडल में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 5जी मॉडल में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा।
Oppo F21 Pro की कीमत
Oppo F21 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि Oppo F21 Pro की मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस (MOP) 22,000 रुपये होगी। वहीं Oppo F21 5G की MOP 26,000 रुपये होगी। Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Oppo F21 Pro सीरीज के दोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है। Oppo F21 Pro में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं 5G वेरियंट को 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का IMX709 सेंसर मिलेगा। Oppo F21 Pro 5G में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।