Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
OnePlus 11R To Launch with Sony IMX890 Camera on February 7 with oneplus 11 5G know specs
{"_id":"63e0dea77c409f12c40df41a","slug":"oneplus-11r-to-launch-with-sony-imx890-camera-on-february-7-with-oneplus-11-5g-know-specs-2023-02-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OnePlus 11R: Sony IMX890 से लैस होगा नए फ्लैगशिप फोन का कैमरा, मिलेंगे दमदार फीचर्स, लॉन्च से पहले जानें डिटेल","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
OnePlus 11R: Sony IMX890 से लैस होगा नए फ्लैगशिप फोन का कैमरा, मिलेंगे दमदार फीचर्स, लॉन्च से पहले जानें डिटेल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Mon, 06 Feb 2023 04:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
OnePlus 11R को Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 16 जीबी रैम मिलने वाली है। वहीं फोन को Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस किया जाएगा।
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 11R को कल यानी 7 फरवरी को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को कंपनी अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट Cloud 11 में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 7 फरवरी को ही OnePlus Ace 2 नाम से घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले OnePlus 11R 5G के कई सारे फीचर्स लीक हुए हैं और कई फीचर्स के बारे में कंपनी ने भी कंफर्म किया है। OnePlus 11R को Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 16 जीबी रैम मिलने वाली है। वहीं फोन को Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस किया जाएगा। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...
OnePlus 11R की संभावित कीमत
वनप्लस 11 आर को OnePlus 10 आर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन को 150W की चार्जिंग के साथ अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था। फोन को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। दावा किया जा रहा है कि नए OnePlus 11R को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यानी OnePlus 11R की भारत में शुरुआती कीमत 40 हजार से कम हो सकती है। हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
OnePlus 11R के संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने सोशल मीडिया पर फोन के फीचर्स की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार, फोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ सोनी IMX890 सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। सेकेंडरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड Sony IMX758 के साथ आएगा। हाल ही में कंपनी ने OnePlus 11R 5G का टीजर भी जारी किया है।
टीजर के मुताबिक, फोन में फ्लुइड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। नया फोन OnePlus 10R 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। दावा है कि महज 25 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।
फोन के साथ IR ब्लास्टर और अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है। वहीं फोन में 120Hz वाला फुल एचडी प्लस 1.5k कर्व्ड एमोलेड PWM डिस्प्ले पैनल मिलेगा। फोन को स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर और LPDDR5 रैम से लैस किया जाएगा। फोन के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।
OnePlus Cloud 11
सात फरवरी को होने वाले Cloud 11 इवेंट में OnePlus 11 5G, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q2 Pro को पेश किया जाएगा। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोन में सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।