Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Noise Buds VS102 Pro Wireless Earbuds launched in India With Up to 40 Hours Playtime
{"_id":"63d9ee3397d1f728763d0571","slug":"noise-buds-vs102-pro-wireless-earbuds-launched-in-india-with-up-to-40-hours-playtime-2023-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noise Buds VS102 Pro ईयरबड्स हुआ लॉन्च, ANC के साथ ENC का भी मिलेगा सपोर्ट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Noise Buds VS102 Pro ईयरबड्स हुआ लॉन्च, ANC के साथ ENC का भी मिलेगा सपोर्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 01 Feb 2023 10:14 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Noise Buds VS102 Pro के साथ क्वॉड माइक भी है और इसकी बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Noise Buds VS102 Pro की बिक्री कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से हो रही है। Noise Buds VS102 Pro को जेट ब्लैक, काम बिज, ऑरोरा ग्रीन और ग्लेशियर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
घरेलू कंपनी Noise ने अपने नए ईयरबड्स Noise Buds VS102 Pro को लॉन्च कर दिया है। Noise Buds VS102 Pro के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) मिलेगा। Noise Buds VS102 Pro की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। यह बड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है और इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
Noise Buds VS102 Pro के साथ क्वॉड माइक भी है और इसकी बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Noise Buds VS102 Pro की बिक्री कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से हो रही है। Noise Buds VS102 Pro को जेट ब्लैक, काम बिज, ऑरोरा ग्रीन और ग्लेशियर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Noise Buds VS102 Pro की स्पेसिफिकेशन
Noise Buds VS102 Pro के साथ ANC का सपोर्ट है जो कि 25dB तक के लिए है। इसमें एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है। Noise Buds VS102 Pro के साथ टच कंट्रोल दिया गया है जिसकी मदद से आप ANC, ट्रांसपैरेंसी मोड, गेमिंग मोड और वॉल्यूम-म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें एपल सिरी और गूगल असिस्टेंट दोनों का सपोर्ट है। इसमें हैंड्सफ्री कॉलिंग भी दी गई है।
Noise Buds VS102 Pro में 11mm का स्पीकर ड्राइवर है और इसे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। इसके साथ ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है। एक बार की चार्जिंग के बाद प्रत्येक बड्स की बैटरी को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा है, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 34 घंटे की है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है। प्रत्येक बड्स का वजन 4 ग्राम और चार्जिंग केस का वजन 34 ग्राम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।