Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
Jio phone 5g launch soon All details leaks and surfaces in Geekbench know specifications price
{"_id":"6392faa07655924af96c8ca0","slug":"jio-phone-5g-launch-soon-all-details-leaks-and-surfaces-in-geekbench-know-specifications-price","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jio phone 5G: जियो के पहले 5G फोन की जानकारी आई सामने, इन स्पेसिफिकेशन से लैस होगा यह सस्ता फोन","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Jio phone 5G: जियो के पहले 5G फोन की जानकारी आई सामने, इन स्पेसिफिकेशन से लैस होगा यह सस्ता फोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 09 Dec 2022 02:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Jio phone 5g को 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेट रेट मिलेगा। वहीं फोन में ऑक्टाकोर स्नैरड्रैगन 480+ प्रोसेसिंग पावर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
रिलायंस जियो की 45वीं वार्षिक आम बैठक से ही Jio phone 5g को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। सबसे पहले कंपनी ने इसी बैठक में जियो 5G सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा करने के साथ-साथ Jio Phone 5G को लॉन्च करने की घोषणा भी थी। कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च करने वाली है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की जानकारी सामने आ गई है। दरअसल, कंपनी से ही गलती से लॉन्च से पहले अपने अपकमिंग 5G फोन की डिटेल लीक हो गई है।
Jio phone 5g के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जियो फोन 5जी डिटेल की जानकारी गीकबेंच वेबसाइट पर लीक हुई है। लीक के मुताबिक Jio Phone 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस फोन को 10 हजार से 12 हजार की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। जियो फोन 5जी की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है।
लीक्स के अनुसार इस फोन को 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेट रेट मिलेगा। वहीं फोन में ऑक्टाकोर स्नैरड्रैगन 480+ प्रोसेसिंग पावर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Jio phone 5g का कैमरा और बैटरी
वहीं यदि जियो फोन 5जी के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलेगा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, रीड अलाउड टेक्स्ट और गूगल लेंस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड- माउंटेट फिंगरप्रिंट मिलेगा। जियो फोन 5जी की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसके साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।