Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
iQOO Z6 Lite 5G World’s First Phone With Snapdragon 4 Gen 1 sale start Price Features Specs In Hindi
{"_id":"63217d8f7f6ade03af0703b8","slug":"iqoo-z6-lite-5g-world-s-first-phone-with-snapdragon-4-gen-1-sale-start-price-features-specs-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"iQOO Z6 Lite 5G: स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर वाले दुनिया के पहले फोन की सेल शुरू, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
iQOO Z6 Lite 5G: स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर वाले दुनिया के पहले फोन की सेल शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Wed, 14 Sep 2022 12:46 PM IST
iQOO Z6 Lite 5G में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 120Hz डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।
स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर वाले दुनिया के पहले फोन iQOO Z6 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि कंपनी फोन पर लॉन्चिंग ऑफर के तहत 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंड भी दे रही है। फोन को 14 सितंबर यानी आज से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। बता दें कि फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है।
iQOO Z6 Lite 5G की कीमत
iQOO Z6 Lite 5G को दो कलर ऑप्शन स्टेलर ग्रीन और मैस्टिक नाइट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये (प्रभावी कीमत 12,999 रुपये) है। फोन को 14 सितंबर दोपहर 12:15 बजे से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर लॉन्चिंग ऑफर के तहत 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंड भी दे रही है। हालांकि, यह ऑफर केवल 14 और 15 सितंबर तक ही मान्य रहेगा। फोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है। 18W चार्जर को 399 रुपये की कीमत ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा।
iQOO Z6 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन
iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट और (2408X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे एक्सटेंडेड रैम 2.0 फीचर्स की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
iQOO Z6 Lite 5G का कैमरा
iQOO Z6 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एआई ऑटो फोकस और LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Z6 Lite 5G की बैटरी
iQOO Z6 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 8.3 घंटे तक लगातार गेमिंग की जा सकती है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमे 5g, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।