Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
iQoo 11 Pro iQoo 11 launched With 200W charging and Snapdragon 8 Gen 2 SoC Price Specifications features
{"_id":"6391d6ce4e901c6822789587","slug":"iqoo-11-pro-iqoo-11-launched-with-200w-charging-and-snapdragon-8-gen-2-soc-price-specifications-features","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"iQOO 11 Series: क्वालकॉम के सबसे फास्ट प्रोसेसर और 200W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
iQOO 11 Series: क्वालकॉम के सबसे फास्ट प्रोसेसर और 200W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 08 Dec 2022 06:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
iQOO 11 Pro: आईकू 11 और आईकू 11 प्रो दोनों स्मार्टफोन को 144 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। आईकू 11 प्रो के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने सबसे फास्ट और फ्लैगशिप फोन सीरीज iQOO 11 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस फोन सीरीज को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। आईकू 11 सीरीज के तहत iQOO 11 और iQOO 11 pro को लॉन्च किया गया है। आईकू 11 और आईकू 11 प्रो दोनों स्मार्टफोन को 144 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। आईकू 11 प्रो के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Origin OS Forest मिलता है। आईकू 11 सीरीज को भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 11 और iQOO 11 pro की कीमत
आईकू 11 और आईकू 11 प्रो को अल्फा, ग्रीन और लीजेंड एडिशन कलर में पेश किया गया है। आईकू 11 के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन (लगभग 44,900 रुपये) और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4699 चीनी युआन (करीब 55,500 रुपये) और टॉप वेरियंट 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4999 चीनी युआन (करीब 59,100 रुपये) रखी गई है।
वहीं आईकू 11 प्रो के 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4999 चीनी युआन (करीब 59,100 रुपये) और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5499 चीनी युआन (करीब 65,000 रुपये) और टॉप वेरियंट 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5999 चीनी युआन (करीब 70,900 रुपये) रखी गई है।
iQOO 11 pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
आईकू 11 प्रो के साथ 6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। आईकू 11 प्रो में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX866 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट-टेलिफोटो सेंसर का सपोर्ट मिलता है।
फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। कैमरे के साथ वीवो का नया V2 कस्टम Image Signal Processor (ISP) का सपोर्ट मिलता है। आईकू 11 प्रो में 4700mAh की बैटरी और 200W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
iQOO 11 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
आईकू 11 के साथ भी 6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। आईकू 11 को भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज से लैस किया गया है।
इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 13 मेगापिक्सल टेली-फोटो लेंस भी मिलता है। टेलीफोटो लेंस के साथ 2x ऑप्टिकल जूम मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।