लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   iQoo 11 Pro iQoo 11 launched With 200W charging and Snapdragon 8 Gen 2 SoC Price Specifications features

iQOO 11 Series: क्वालकॉम के सबसे फास्ट प्रोसेसर और 200W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 08 Dec 2022 06:29 PM IST
सार

iQOO 11 Pro: आईकू 11 और आईकू 11 प्रो दोनों स्मार्टफोन को 144 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। आईकू 11 प्रो के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

iQOO 11 pro
iQOO 11 pro - फोटो : iQOO

विस्तार

स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने सबसे फास्ट और फ्लैगशिप फोन सीरीज iQOO 11 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस फोन सीरीज को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। आईकू 11 सीरीज के तहत iQOO 11 और iQOO 11 pro को लॉन्च किया गया है। आईकू 11 और आईकू 11 प्रो दोनों स्मार्टफोन को 144 हर्ट्ज डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। आईकू 11 प्रो के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Origin OS Forest मिलता है। आईकू 11 सीरीज को भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

iQOO 11 और iQOO 11 pro की कीमत 

आईकू 11 और आईकू 11 प्रो को अल्फा, ग्रीन और लीजेंड एडिशन कलर में पेश किया गया है। आईकू 11 के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन (लगभग 44,900 रुपये) और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4699 चीनी युआन (करीब 55,500 रुपये) और टॉप वेरियंट 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4999 चीनी युआन (करीब 59,100 रुपये) रखी गई है। 

वहीं आईकू 11 प्रो के 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4999 चीनी युआन (करीब 59,100 रुपये) और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत  5499 चीनी युआन (करीब 65,000 रुपये) और टॉप वेरियंट 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5999 चीनी युआन (करीब 70,900 रुपये) रखी गई है। 

 iQOO 11 pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा 

आईकू 11 प्रो के साथ 6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर  और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। आईकू 11 प्रो में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX866 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट-टेलिफोटो सेंसर का सपोर्ट मिलता है।

फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है। कैमरे के साथ वीवो का नया V2 कस्टम Image Signal Processor (ISP) का सपोर्ट मिलता है। आईकू 11 प्रो में 4700mAh की बैटरी और 200W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

iQOO 11 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा 

आईकू 11 के साथ भी  6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। आईकू 11 को भी  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर  और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज से लैस किया गया है।

इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 13 मेगापिक्सल टेली-फोटो लेंस भी मिलता है। टेलीफोटो लेंस के साथ 2x ऑप्टिकल जूम मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;