Hindi News
›
Technology
›
Gadgets
›
India brand u and i launched Peter Series BT Speaker and My Beats smartwatch
{"_id":"63d35cabec7b036de83a2789","slug":"india-brand-u-and-i-launched-peter-series-bt-speaker-and-my-beats-smartwatch-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय कंपनी ने शानदार डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, BT स्पीकर भी आया बाजार में","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
भारतीय कंपनी ने शानदार डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, BT स्पीकर भी आया बाजार में
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 27 Jan 2023 10:55 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में पैडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में कॉलिंग फीचर नहीं है, हालांकि फोन पर आने वाले सभी कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन आपको वॉच पर मिलेंगे। U&i की इस वॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।
घरेलू कंपनी U&i ने एक दो साथ दो प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें एक स्मार्टवॉच और एक स्पीकर शामिल हैं। U&i ने Beats सीरीज के तहत स्मार्टवॉच को और Peter सीरीज के तहत वायरलेस ब्लूटूथ (BT) लॉन्च किया है। U&i My Beats Series वॉच के साथ स्क्वॉयर डायल दिया गया है जो कि सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है।
इसकी बॉडी एल्यूमीनियम एलॉय की है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में पैडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में कॉलिंग फीचर नहीं है, हालांकि फोन पर आने वाले सभी कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन आपको वॉच पर मिलेंगे। U&i की इस वॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।
पीटर सीरीज- वायरलैस बीटी स्पीकर
यह पोर्टेबल और पावरफुल स्पीकर अपने आप में परफेक्ट एंटरटेनमेन्ट डिवाइस है जो 8 घंटे की बैटरी लाइफ और कूल डिजाइन के साथ आती है। इसका आउटपुट 7W का है। यह स्पीकर बिल्ट-इन मोबाइल स्टैंड के साथ आता है, तो एंटरटेनमेन्ट के साथ-साथ आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और आप आसानी से वीडियो कॉल्स ले सकेंगे। स्पीकर को दो आकर्षक रंगों ग्रीन एवं येलो में उपलब्ध कराया गया है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो U&i माय बीट्स स्मार्टवॉच और पीटल वायरलैस बीटी स्पीकर क्रमशः 3,699 रुपये और 1,199 रुपये की कीमत पर 6 महीने की वारंटी के साथ आते हैं। इन्हें U&i के सभी आउटलेट्स तथा देश भर के अग्रणी रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।