लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   India brand u and i launched Peter Series BT Speaker and My Beats smartwatch

भारतीय कंपनी ने शानदार डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, BT स्पीकर भी आया बाजार में

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 27 Jan 2023 10:55 AM IST
सार

हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में पैडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में कॉलिंग फीचर नहीं है, हालांकि फोन पर आने वाले सभी कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन आपको वॉच पर मिलेंगे। U&i की इस वॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

u and i watch and speaker
u and i watch and speaker - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

घरेलू कंपनी U&i ने एक दो साथ दो प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें एक स्मार्टवॉच और एक स्पीकर शामिल हैं। U&i ने Beats सीरीज के तहत स्मार्टवॉच को और Peter सीरीज के तहत वायरलेस ब्लूटूथ (BT) लॉन्च किया है। U&i My Beats Series वॉच के साथ स्क्वॉयर डायल दिया गया है जो कि सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है।



इसकी बॉडी एल्यूमीनियम एलॉय की है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में पैडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में कॉलिंग फीचर नहीं है, हालांकि फोन पर आने वाले सभी कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन आपको वॉच पर मिलेंगे। U&i की इस वॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।


पीटर सीरीज- वायरलैस बीटी स्पीकर
यह पोर्टेबल और पावरफुल स्पीकर अपने आप में परफेक्ट एंटरटेनमेन्ट डिवाइस है जो 8 घंटे की बैटरी लाइफ और कूल डिजाइन के साथ आती है। इसका आउटपुट 7W का है। यह स्पीकर बिल्ट-इन मोबाइल स्टैंड के साथ आता है, तो एंटरटेनमेन्ट के साथ-साथ आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और आप आसानी से वीडियो कॉल्स ले सकेंगे। स्पीकर को दो आकर्षक रंगों ग्रीन एवं येलो में उपलब्ध कराया गया है।

कीमत और उपलब्धता की बात करें तो U&i माय बीट्स स्मार्टवॉच और पीटल वायरलैस बीटी स्पीकर क्रमशः 3,699 रुपये  और 1,199  रुपये की कीमत पर 6 महीने की वारंटी के साथ आते हैं। इन्हें U&i के सभी आउटलेट्स तथा देश भर के अग्रणी रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;