पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल (38वां मिनट, 42 वां मिनट)की मदद से जुवेंटस सीरी ए फुटबॉल में कागलियारी पर 2-0 की जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया। आठ मैचों में 16 अंक हासिल करने वालली जुवेंटस ने अब तक चार मुकाबलों में जीत हासिल की है और चार ड्रॉ खेले हैं। इस सीजन में अभी तक उसे हार नहीं मिली है। शीर्ष पर चल रही एसी मिलान (17 अंक) अभी तक हारी नहीं है।
जुवेंटस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। अल्वारो मोराटा के ऑफसाइड होने से एक गोल अमान्य हो गया लेकिन मध्यांतर से सात मिनट पहले मोराटा के पास पर रोनाल्डो ने खाता खोल दिया। चार मिनट बाद डेमिरल की कॉर्नर किक पर रोनाल्डो ने अपना दूसरा गोल कर दिया। दूसरे हाफ में जुवेंटस के पास बढ़त को और मजबूत करने का मौका था लेकिन डेमिरल का निशाना नहीं लगा।
8वें गोल के साथ इब्राहिमोविच की बराबरी: गोल करने की लय जारी रखते हुए रोनाल्डो ने अपने अंतिम पांच मैचों में आठ गोल दागे। इसके साथ ही उन्होंने लीग में ज्लाटन इब्राहिमोविच के गोलों की बराबरी कर ली। इस तरह जुवेंटस लीग तालिका में शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से एक अंक पीछे है। सासुओलो एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।
एटलेटिको मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया
एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग में बार्सिलोना को 1-0 से हराकर खिताब की रेस में खुद के स्थान को मजबूत किया जबकि रियल मैड्रिड चौथे स्थान पर खिसक गया। रोनाल्ड कोमैन की बार्सिलोना टीम 10वें स्थान पर है। एटलेटिको मैड्रिड के लिए यानिक कारास्को ने विजयी गोल दागा जिससे टीम के कुल 20 अंक हो गए। वहीं रियल मैड्रिड ने विलारियाल से 1-1 से ड्रॉ खेला जो तालिका में तीसरे स्थान पर है।
सार
05: लीग मैच खेले हैं इस सीजन में रोनाल्डो ने और सभी में गोल किया है
04: मिनट के अंतराल में दो गोल किए पुर्तगाली सुपरस्टार ने
विस्तार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल (38वां मिनट, 42 वां मिनट)की मदद से जुवेंटस सीरी ए फुटबॉल में कागलियारी पर 2-0 की जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया। आठ मैचों में 16 अंक हासिल करने वालली जुवेंटस ने अब तक चार मुकाबलों में जीत हासिल की है और चार ड्रॉ खेले हैं। इस सीजन में अभी तक उसे हार नहीं मिली है। शीर्ष पर चल रही एसी मिलान (17 अंक) अभी तक हारी नहीं है।
जुवेंटस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। अल्वारो मोराटा के ऑफसाइड होने से एक गोल अमान्य हो गया लेकिन मध्यांतर से सात मिनट पहले मोराटा के पास पर रोनाल्डो ने खाता खोल दिया। चार मिनट बाद डेमिरल की कॉर्नर किक पर रोनाल्डो ने अपना दूसरा गोल कर दिया। दूसरे हाफ में जुवेंटस के पास बढ़त को और मजबूत करने का मौका था लेकिन डेमिरल का निशाना नहीं लगा।
8वें गोल के साथ इब्राहिमोविच की बराबरी: गोल करने की लय जारी रखते हुए रोनाल्डो ने अपने अंतिम पांच मैचों में आठ गोल दागे। इसके साथ ही उन्होंने लीग में ज्लाटन इब्राहिमोविच के गोलों की बराबरी कर ली। इस तरह जुवेंटस लीग तालिका में शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से एक अंक पीछे है। सासुओलो एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।
एटलेटिको मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया
एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग में बार्सिलोना को 1-0 से हराकर खिताब की रेस में खुद के स्थान को मजबूत किया जबकि रियल मैड्रिड चौथे स्थान पर खिसक गया। रोनाल्ड कोमैन की बार्सिलोना टीम 10वें स्थान पर है। एटलेटिको मैड्रिड के लिए यानिक कारास्को ने विजयी गोल दागा जिससे टीम के कुल 20 अंक हो गए। वहीं रियल मैड्रिड ने विलारियाल से 1-1 से ड्रॉ खेला जो तालिका में तीसरे स्थान पर है।