आज यानी 29 मार्च को महावीर जयंती है। जैन समुदाय के लिए इस दिन को उत्सव के रूप में मनाते हैं क्योंकि इसी दिन जैन धर्म की स्थापना करने वाले भगवान महावीर का जन्म हुआ था। इस पर्व को कही जगह पर महावीर जन्म कल्यानक भी कहा जाता है। हिन्दु पंचांग की मानें तो भगवान महावीर की जयंती चैत्र माह के 13वें दिन मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह मार्च या अप्रैल महीने में आती है।
भगवान महावीर की जयंती के मौके पर प्रस्तुत हैं उनके 10 अनमोल विचार: