लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   JEE Main: There will be no examination center in Shimla, National Testing Agency took decion

जेईई मेन: शिमला में नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लिया फैसला

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Sun, 22 Jan 2023 11:44 AM IST
सार

एनटीए की ओर से जारी किए गए जेईई मेन के सेशन एक के शेड्यूल के अनुसार तय किए गए परीक्षा केंद्रों में 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। 

जेईई मेन
जेईई मेन - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए इस बार शिमला में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किया है। एनटीए ने इसके लिए संशोधित शेड्यूल जारी किया है। रोलनंबर भी साइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। 


शिमला व किन्नौर के परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए नजदीकी जिला सोलन और बिलासुपर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं।

अब ये परीक्षार्थी जेईई मेन के लिए सोलन और बिलासपुर केंद्र में समय से पहुंचकर परीक्षा दे सकेंगे। बर्फ पड़ने की स्थिति में वह परीक्षा देने से वंचित नहीं रहेंगे।  2019 में भी ऐसे कुछ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। सत्र एक की इस परीक्षा के लिए औसतन शिमला में 1,500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र चुनते थे। इस बार ऐसे सभी विद्यार्थियों को सोलन या बिलासपुर में परीक्षा देने के लिए जाना होगा। 


यह रहेगा संशोधित शेड्यूल
एनटीए की ओर से जारी किए गए जेईई मेन के सेशन एक के शेड्यूल के अनुसार तय किए गए परीक्षा केंद्रों में 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। 

अमर उजाला ने 27 दिसंबर को उठाया था मामला
अमर उजाला ने 27 दिसंबर को जेईई मेन सत्र एक  के दौरान बर्फ गिरने, रास्तों के बंद होने की स्थिति में परीक्षा केंद्र पहुंचने में पेश आने वाली परेशानियों का मामला उठाया था। उनकी शिमला में केंद्र न दिए जाने की मांग को उठाया था। निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक योगेंद्र मीणा और एक अन्य संस्थान की निदेशक नीना गुप्ता ने माना कि इस बार शिमला में जेईई मेन सेशन एक का परीक्षा केंद्र नहीं दिया गया है। इससे छात्रों की चिंता कम हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;