हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस नेता लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर सोमवार को राजभवन शिमला के बाहर मौन व्रत रखेंगे। पार्टी नेता सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मौन व्रत रखेंगे। पूर्व मंत्री कौल सिंह अब सह प्रभारी संजय दत्त के बदले जुब्बल-कोटखाई भेजे जा रहे हैं।
प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार स्थगित कर पार्टी नेताओं को खासकर सह प्रभारी संजय दत्त और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को शिमला पहुंचने के लिए कहा है, जिससे राजभवन में मौन व्रत कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर मौन व्रत के समय मौजूद रहेंगे।
इसके बाद नेताओं का उप चुनाव प्रचार कार्यक्रम नए सिरे से तैयार होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने हिमाचल कांग्रेस सहित सभी पीसीसी अध्यक्षों को अपने राज्यों में राजभवन के बाहर मौन व्रत रखने के लिए पत्र भेजे हैं। पत्र में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ गृह राज्य मंत्री को हटाने की मांग की जाएगी।
विस्तार
हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस नेता लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर सोमवार को राजभवन शिमला के बाहर मौन व्रत रखेंगे। पार्टी नेता सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मौन व्रत रखेंगे। पूर्व मंत्री कौल सिंह अब सह प्रभारी संजय दत्त के बदले जुब्बल-कोटखाई भेजे जा रहे हैं।
प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार स्थगित कर पार्टी नेताओं को खासकर सह प्रभारी संजय दत्त और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को शिमला पहुंचने के लिए कहा है, जिससे राजभवन में मौन व्रत कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर मौन व्रत के समय मौजूद रहेंगे।
इसके बाद नेताओं का उप चुनाव प्रचार कार्यक्रम नए सिरे से तैयार होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने हिमाचल कांग्रेस सहित सभी पीसीसी अध्यक्षों को अपने राज्यों में राजभवन के बाहर मौन व्रत रखने के लिए पत्र भेजे हैं। पत्र में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ गृह राज्य मंत्री को हटाने की मांग की जाएगी।