लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   cm sukhvinder singh sukhu statement on himachal government first busget

CM Sukhvinder Sukhu: सरकार का पहला बजट जनहितैषी और आम आदमी को राहत देने वाला होगा

संवाद न्यूज एजेंसी, नादौन (हमीरपुर) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sun, 05 Feb 2023 08:42 PM IST
सार

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने को विशेष तरजीह दे रही है।

cm sukhvinder singh sukhu statement on himachal government first busget
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। - फोटो : संवाद

विस्तार

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि सरकार का पहला बजट जनहितैषी और आम आदमी को राहत देने वाला होगा। सरकार जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ध्यान दे रही है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को संतुलित किया जाए। सरकार वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने को विशेष तरजीह दे रही है। कहा कि क्षेत्र में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉ. राधाकृष्णनन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।



इसका निर्माण कार्य पूरा कर अप्रैल में लोकार्पण किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। तथा आवश्यकता के आधार पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती की जाएगी। सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले में तत्परता से कार्य किया। आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया गया। भविष्य में सभी परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा।


सरकार चलाएगी नशे के खिलाफ बड़ा अभियान : सुक्खू
सीएम ने प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि सरकार नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाएगी। युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो नशे के व्यापार में लगे हैं, उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा।

केंद्र सरकार सारे हथकंडे अपनाएगी : सुक्खू
हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 हजार करोड़ का कर्ज, सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के डीए, छठे वेतन आयोग का एरियर 11000 करोड़ की देनदारी भाजपा सरकार छोड़ गई है। दस गारंटियों को पूरा किया जाएगा,। इस पर काम शुरू कर दिया है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चार वर्ष लगेंगे। पुरानी पेंशन लागू कर दी है। 8 हजार करोड़ सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों का पैसा केंद्र के पास पड़ा है।

अगर वह नहीं मिला तो आगे कैसे बढ़ना है, इस पर चर्चा हो चुकी है। हो सकता है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों का पैसा न दे या कर्ज की किस्त कम करे। केंद्र सरकार सारे हथकंडे अपनाएगी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपनी पहली गारंटी को पूरा किया है। बाबा बालक नाथ मंदिर को रोपवे से जोड़ने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed