न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 25 Jan 2022 08:37 PM IST
हिमाचल प्रदेश के करीब 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 55 पैसे प्रति यूनिट का लाभ होगा। अभी शून्य से 125 यूनिट तक प्रति यूनिट 1.55 रुपये की दर से बिजली बिल जारी होता है। मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बड़ी घोषणा करते हुए 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर प्रति यूनिट की दर घटाकर एक रुपये करने की घोषणा की है। इसके अलावा 60 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क सप्लाई दी जाएगी। 60 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर बिजली बिल जारी नहीं होगा। इसके अलावा किसानों के लिए तय की गई 50 पैसे प्रति यूनिट की दर को कम कर 30 पैसे कर दिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इन घोषणाओं से प्रदेश से लाखों लोगों को बिजली बिल में बड़ी राहत मिलेगी। राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में करीब 11 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो 125 यूनिट प्रतिमाह से कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे लगभग नौ लाख उपभोक्ता हैं जो 126 से 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली की खपत करते हैं। 60 यूनिट से कम बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब एक लाख है। मुख्यमंत्री ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का लाभ उठाने के लिए वार्षिक आय की सीमा 35000 रुपये से 50000 रुपये करने की घोषणा की।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के करीब 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 55 पैसे प्रति यूनिट का लाभ होगा। अभी शून्य से 125 यूनिट तक प्रति यूनिट 1.55 रुपये की दर से बिजली बिल जारी होता है। मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बड़ी घोषणा करते हुए 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर प्रति यूनिट की दर घटाकर एक रुपये करने की घोषणा की है। इसके अलावा 60 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क सप्लाई दी जाएगी। 60 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर बिजली बिल जारी नहीं होगा। इसके अलावा किसानों के लिए तय की गई 50 पैसे प्रति यूनिट की दर को कम कर 30 पैसे कर दिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इन घोषणाओं से प्रदेश से लाखों लोगों को बिजली बिल में बड़ी राहत मिलेगी। राज्य बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में करीब 11 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो 125 यूनिट प्रतिमाह से कम बिजली की खपत करते हैं। ऐसे लगभग नौ लाख उपभोक्ता हैं जो 126 से 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली की खपत करते हैं। 60 यूनिट से कम बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब एक लाख है। मुख्यमंत्री ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का लाभ उठाने के लिए वार्षिक आय की सीमा 35000 रुपये से 50000 रुपये करने की घोषणा की।