विज्ञापन

जयपुर

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

आॅटोरिक्शा व ट्रेक्टर ट्रॉली में भिडंत, तीन युवकों की मौत

राजधानी में आज एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आॅटोरिक्शा और ट्रेक्टर ट्रॉली के बीच हुआ। हादसे की वजह से कुछ देर ट्रेफिक भी बाधित रहा।

वहीं, तीनों युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा जयपुर के ब्रहृमपुरी थाना इलाके में हुआ। जहां सड़वा से आगे जमवारामगढ़ रोड पर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के सामने एक आॅटोरिक्शा और ईंटों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा आज तड़के करीब साढ़े 5 बजे हुआ। जिसमें आॅटोरिक्शा में सवार सलीम पुत्र अलीमुद्दीन 22 निवासी गोविंदगढ़ अलवर हाल हाजी कॉलोनी झोटवाड़ रोड की मौत हो गई। इसके अलावा नूंह हरियाणा निवासी अशफाक 23 और अमनान 18 की मौत हो गई। 

 
... और पढ़ें

सस्ती जमीन दिलवाने का झांसा देकर ठगे 40 लाख, तीन गिरफ्तार

अजमेर के क्लाॅक टावर थाना पुलिस ने सस्ती जमीन दिलवाने का झांसा देकर चालीस लाख रुपए ठगने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

क्लाॅक टावर थानाधिकारी राम अवतार ने बताया कि चांदबावड़ी निवासी जोब्सन जोजफ ने इस्तगासे के जरिए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि ब्यावर निवासी मौहम्मद उमर, बुरहान और हटूण्डी निवासी शब्बीर ने ब्यावर में मुख्य रोड़ पर सस्ती जमीन दिलवाने के लिए उससे 40 लाख रुपए ले लिए। जब जमीन नहीं दिलवाई गई तो उसने कई बार तकाजा किया। बाद में उसे अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठगी करने की पुष्टि हो गई है। तीनों शातिर पहले भी जमीन के मामले में ठगी करने के आरोपी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
... और पढ़ें

अपनी टैक्सी खरीदने की चाहत में कर दिया ये 'कांड'

टैक्सी चलाने वाले एक व्यक्ति की ख्वाहिश थी कि वो खुद की टैक्सी खरीदे। इसके लिए उसने अपराध का रास्ता अपनाया।

जैसलमेर की पुलिस ने लाखों की नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट की है कि अज्ञात चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सामान सोना चांदी के गहने, नगदी एवं अन्य सामान चुरा लिया है।

शहर कोतवाल देवरावरसिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा पूर्व के चालानशुदा नकबजन, चोरों से गहन पूछताछ की गई तथा पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों के क्षेत्र में रात-दिन चोरों की तलाश जारी रखी गई। इसके साथ ही पुराने चोरों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई, इसी दौरान जरिये मुखबीर इतला मिली की घटना के दिन एक व्यक्ति को घटना स्थल के आस पास घूमते हुए देखा गया।
... और पढ़ें

Hisar News: पर्वतारोही रोहताश खिलेरी और भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला

पर्वतारोही रोहताश खिलेरी और उनके भाई विकास के खिलाफ जयपुर में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अदालत के आदेश पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में जयपुर के सूरजपुरा के रहने वाले अशोक कुमार ने अदालत में इस्तगासा दायर किया था। मामला जयपुर के बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है। 

विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलवाने के नाम पर की धोखाधड़ी
जयपुर के सूरजपुरा निवासी अशोक कुमार ने अदालत में दायर इस्तगासे में बताया कि चार साल से जाट हॉस्टल में रह रहा हूं। 2019 में वर्धमान विश्वविद्यालय में पर्वतारोही रोहताश खिलेरी से मुलाकात हुई थी। उस दौरान रोहताश खिलेरी ने बताया था कि मुझे काफी लोग जानते हैं। बेसिक माउंटेन कोर्स संस्थान निमस, अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश दिलवा दूंगा। 

प्रवेश दिलवाने के नाम पर रोहताश ने 9 दिसंबर 2020 को 10 हजार रुपये ले लिए और उसने कहने पर उसके भाई विकास खिलेरी के खाते में रुपये डलवा दिए। 12 दिसंबर 2020 को रोहताश ने मेरे व्हाट्सएप नंबर पर एडमिशन डिटेल और लिंक डाला। इसके बाद एडमिशन फीस देने की बात कही। उनके कहे अनुसार 8500 रुपये एडमिशन फीस दे दी। 

19 सितंबर 2021 को प्रवेश बैच शुरू होने की बात कही। मैंने अपने स्तर पर अरुणाचल प्रदेश में शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर तुम्हारा कोई एडमिशन नहीं हुआ है। 27 सितंबर को रोहताश खिलेरी के घर गया। वहां पर उनके परिजन गए तो उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। इसके बाद 7 नवंबर 2021 को दोबारा से उसके घर गया तो रोहताश ने कहा कि दिसंबर माह में रुपये वापस कर दूंगा लेकिन उसने रुपये वापस नहीं किए।

मार्च 2022 में जयपुर पुलिस को शिकायत दी। अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत में इस्तगासा दायर किया। 17 जनवरी को अदालत के आदेश पर बजाज नगर थाना पुलिस ने रोहताश और विकास के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया है।
 
... और पढ़ें
पर्वतारोही रोहताश खिलेरी। पर्वतारोही रोहताश खिलेरी।

जयपुर: जातीय हिंसा से आहत होकर आत्मदाह करने वाले RSS कार्यकर्ता की मौत

जयपुर
देश में जातीय हिंसा से आहत होकर आत्मदाह करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की सोमवार की रात नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। 

डीसीपी जयपुर पश्चिम, अशोक गुप्ता ने बताया कि 45 वर्षीय रघुवीर शरण गुप्ता एक मेडिकल स्टोर चलाते थे और आरएसएस कार्यकर्ता थे।रघुवीर ने जयपुर शहर के वैशाली नगर इलाके में रविवार को खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी। इसमें वह 80 फीसदी जल गए थे। उनके परिजनों ने उपचार के लिए उनको नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया था जहां सोमवार की रात को उनकी मौत हो गई। 

आरएसएस ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि रघुवीर देश में 10 अप्रैल के ‘भारत बंद’ और जाति आधारित हिंसा से आहत थे। हालांकि पुलिस के मुताबिक, रघुवीर ने कहा था कि वह समाज में जाति आधारित विभाजन और विरोध प्रदर्शनों से आहत हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके परिवार में तनाव है।
... और पढ़ें

महिला ने पूर्व पति पर किया तेजाब से हमला, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बाप ने 15 दिन में दो बार किया रिश्ते को तार-तार, बेटी को ही बना दिया शिकार

एक पिता ने बाप बेटी के रिश्ते को तार तार कर दिया। वो भी एक बार नहीं दो दो बार। अपनी काली करतूत को छिपाने के लिए पत्नी से मारपीट भी की।

मामला बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थानांतर्गत एक पिता ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना लिया। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग की मां ने अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ के नवातला में एक कलयुगी पिता ने पिता- पुत्री के रिश्तों को लांघते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ 15 दिन में दो बार दुष्कर्म को अंजाम दे डाला। जब नाबालिग पीड़िता की मां ने इसका विरोध किया तो, आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। नाबालिग की मां ने कलयुगी पिता की करतूत से आहत होकर बीजराड़ थाने में पिता की काली करतूत का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद बीजराड़ पुलिस ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल करवाया।
... और पढ़ें

नामचीन किन्नर के मकान के बाहर बीयर पी, फिर दिनदहाड़े फायरिंग

शहर की नामचीन किन्नर के मकान के बाहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने  आज फायरिंग कर दहशत फैला दी। वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

जानकारी के अनुसार जयपुर के सांगानेर इलाके में श्योपुर रोड पर नामचीन किन्नर मुन्नी भाई का मकान है। बाइक सवार तीन युवक आज दोपहर करीब पौने 3 बजे किन्नर मुन्नी बाई के घर के बाहर पहुंचे। वहां दो युवक बाइक से उतरे। इनमें एक युवक गाली-गलौच करते हुए हाथ में पकड़ी बोतल से बीयर पी इसके बाद कपड़ों में छिपा रखी रिवॉल्वर निकाली और मकान के बाहर हवाई फायरिंग की।

यह पूरी वारदात घटनास्थल के बाहर मकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर सांगानेर और खोनागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इन फुटेज को खंगालकर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।
... और पढ़ें

हिट एंड रन मामला: बेकाबू कार ने भरे बाजार में बरपाया कहर, हादसा सीसीटीवी में कैद

राजधानी में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक बेकाबू कार ने शहर के अति व्यस्त और भीड़भाड़ वाले बाजार में कहर बरपाया और स्कूटी सवार दो जनों को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर कार को मौके से भगाकर ले गया।

हिट एंड रन का यह मामला आज जयपुर में टोंक रोड स्थित बरकत नगर के किसान मार्ग बाजार में हुआ। जहां तेज रफ्तार कार एक्सीडेंट कर भाग निकली। सबसे बड़ी बात यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसे देखकर स्थानीय लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह स्कूटी सवार एक महिला अपनी बेटी के साथ किसान मार्ग बाजार से गुजर रही थी।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें