IRCTC Password Recover: बात दूर के सफर की हो या फिर एक आरामदायक यात्रा की, ज्यादातर लोग भारतीय ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। रोजना एक बड़ी संख्या में ट्रेन एक जगह से चलकर दूसरी जगह तक लोगों को ले जाती हैं। बस आपको टिकट बुक करना होता है और उसके बाद आरामदायक यात्रा ट्रेन से कर सकते हैं। वहीं, आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही टिकट बुक करना पसंद करते हैं, क्योंकि पहले के मुकाबले ये अब आसान हो गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी वेबसाइट से आप घर बैठे ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन कई बार देखने में आता है कि लोग अपने आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं जिसके कारण वो ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको पासवर्ड रिकवर करने का सरल तरीका बताने जा रहे हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...