ATM Card Insurance: अगर आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है। आज बैंकिंग से लेकर कई दूसरे जरूरी कामों के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग किया जा रहा है। आज हम में से अधिकतर लोगों के पास एटीएम कार्ड है। एटीएम कार्ड आने से हम लोगों की कैश के ऊपर निर्भरता काफी कम हुई है। इसके आने के बाद लेनदेन की व्यवस्था में पारदर्शिता आई है। आज एटीएम कार्ड का उपयोग डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए भी किया जा रहा है। आज हम कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहे हैं। वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि एटीएम कार्ड के साथ कई तरह के फायदे मिलते हैं। देश में कई लोग एटीएम कार्ड पर मिलने वाले इन फायदों के बारे में नहीं जानते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एटीएम कार्ड पर मिलने वाले एक विशेष फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं -
एटीएम कार्ड के साथ आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है। एटीएम कार्ड पर मिलने वाला ये इंश्योरेंस एक दुर्घटना बीमा कवर है। बैंक जब आपको एटीएम कार्ड इश्यू करता है। उसके साथ ही आपको दुर्घटना या असमय मृत्यु का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।
हालांकि, कई लोगों को एटीएम कार्ड के साथ मिलने वाली इस इंश्योरेंस सुविधा के बारे में पता नहीं होता है। ऐसे में कई लोग इसको क्लेम नहीं कर पाते हैं।
राष्ट्रीयकृत या गैर राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी किए गए एटीएम कार्ड का उपयोग कम से कम 45 दिनों तक करने पर एटीएम कार्ड धारक इस इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं।
ये इंश्योरेंस कवर कैटेगरी के आधार पर तय किया जाता है। क्लासिक एटीएम कार्ड धारकों को 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख, मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, वीजा कार्ड पर 1.5-2 लाख और प्लैटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है। वहीं अगर आपके पास रुपे डेबिट कार्ड है। इस स्थिति में आपको 1-2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।