भारतीयों में आपदा को अवसर में बदलने की महारत हासिल है। चाहे जैसी भी आपदा हो, लोग उसे अपने मुनाफे वाले अवसर में बदल ही लेते हैं। अभी हाल ही में एक सर्वे से पता चला था कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बिकने वाले 50 फीसदी सैनिटाइजर नकली हैं या फिर उनसे सेहत को खतरा है। यह भी आपदा में अवसर का ही एक उदाहरण है। वहीं ऑक्सीमीटर को लेकर भी यही हालत है। दुकानों पर नकली ऑक्सीमीटर की भरमार लगी है। इसी बीच सरकार ने ऑक्सीमीटर मोबाइल एप को लेकर लोगों को अलर्ट किया है।