स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने Axon 40 सीरीज के तहत दमदार फोन ZTE Axon 40 Ultra के एयरोस्पेस एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को हाल ही में घरेलू मार्केट में पेश किया है। ZTE Axon 40 Ultra के नए एडिशन को 18 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल लैंस के साथ 3 रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि ZTE Axon 40 Pro को भी कंपनी ने हाल ही में ग्लोबली पेश किया है।
ZTE Axon 40 Ultra एयरोस्पेस एडिशन की कीमत
ZTE Axon 40 Ultra के नए एडिशन को सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। जेडटीई एक्सॉन 40 अल्ट्रा के स्पेशल एडिशन को दो स्टोरेज में लाया गया है। इसके 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,898 युआन (करीब 67,200 रुपये) और 18 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,698 युआन (करीब 87,700 रुपये) रखी गई है। बता दें कि इस फोन के पुराने मॉडल के साथ 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता था।
ZTE Axon 40 Ultra एयरोस्पेस एडिशन की स्पेशिफिकेशन
ZTE Axon 40 Ultra के स्पेशल एडिशन में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो (1116x2480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि ZTE Axon 40 Ultra एयरोस्पेस एडिशन का पूरा डिजाइन समय और स्थान के जरिए ट्रैवल करने वाले लाइट और शेडो से प्रेरित है। फोन में 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म पर बेस्ड ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। वहीं फोन के साथ एक इंडीपेंडेंट सिक्योरिटी चिप का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित MyOS 12 का सपोर्ट है।
ZTE Axon 40 Ultra एयरोस्पेस एडिशन का कैमरा और बैटरी लाइफ
ZTE के नए एडिशन के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। अन्य दो कैमरे भी 64 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का अंडर-स्क्रीन फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के साथ 8K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। ZTE Axon 40 Ultra एयरोस्पेस एडिशन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
ZTE Axon 40 Pro
कंपनी ने ZTE Axon 40 Pro को इसी साल जुलाई में पेश किया है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MyOS 12 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्रायमरी सेंसर, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 66W फार्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।