लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Upcoming phone in india: इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन्स, खरीदने की प्लानिंग है तो ठहर जाएं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 08 Dec 2022 10:21 AM IST
Upcoming phone in india
1 of 5
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पिछले महीने कई सारे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। पिछले महीने लावा ने भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G को भी लॉन्च किया है। साथ ही Infinix Hot 20 5G को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। दिसंबर में भी कई सारे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिसमें रियलमी का नंबर सीरीज स्मार्टफोन Realme 10 Pro+ 5G भी शामिल है। वहीं सैमसंग अपने बजट सेंगमेंट फोन Samsung Galaxy A04 को लॉन्च करने वाला है। यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस महीने भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट और शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं। 
Realme 10 Pro+ 5G
2 of 5
विज्ञापन
Realme 10 Pro+ 5G
रियलमी के इस फोन को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। Realme 10 Pro+ 5G के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ Mali-G68 GPU और स्टैंडअलोन 5जी का सपोर्ट मिलेगा। Realme 10 Pro+ में तीन रियर कैमरे का सपोर्ट मिलेगा, जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम मिलेगा। वहीं फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 
विज्ञापन
Samsung Galaxy A04
3 of 5
Samsung Galaxy A04
सैमसंग के इस बजट फोन को दिसंबर के तीसरे सप्ताह या 21 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। फोन को एंड्रॉयड 12 आधारित वन यूआई कोर 4.1 के साथ पेश किया जा सकता है। Galaxy A04 के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। 
Xiaomi 12T Pro
4 of 5
विज्ञापन
Xiaomi 12T सीरीज
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी अपनी नई Xiaomi 12T Series को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज को इस माह के आखिर या जनवरी की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार फोन के प्रो मॉडल में 200MP कैमरा सेटअप मिलेगा।

Xiaomi 12T में 6.67 इंच का फुल फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है। वहीं 12T प्रो में 5,000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tecno Pova 4
5 of 5
विज्ञापन
Tecno Pova 4 
टेक्नो के बजट फोन Tecno Pova 4 को 7 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। नए फोन को TECNO POVA 3 के अपग्रेडेड वर्जन के दौर पर पेश किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन एक 4जी हैंडसेट होगा, जो मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन के साथ 6,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। टेक्नो पोवा 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;