सैमसंग इंडिया ने नए साल में भारत लॉन्चिंग पैड बनाते हुए अपनी एम सीरीज के दो नए
Galaxy M20 और M10 लॉन्च किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम20 और
एम10 दोनों फोन की बिक्री फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हो रही है, उम्मीद है कि भविष्य में दोनों फोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर से होगी। Galaxy M20 और M10 का खासियतों की बात करें तो इन दोनों फोन में आपको वॉटरड्रॉप नॉच वी इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। ये दोनों फोन हमारे पास रिव्यू के लिए आए हैं तो आइए सैमसंग गैलेक्सी एम20 के रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह फोन।