भारत-चीन सीमा विवाद के बाद से ही लोग फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर बॉयकॉट चाइना अभियान चला रहे हैं। साथ ही मेड इन इंडिया स्कीम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा अब लोग चीनी मोबाइल से लेकर ईयरफोन तक का बहिष्कार कर रहे हैं। अगर ऐसे में आप भी अपने लिए नॉन-चाइनीज नेकबैंड खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा ईयरफोन लेकर आए हैं। आइए इन नॉन-चाइनीज नेकबैंड ईयरफोन पर डालते हैं एक नजर...
Staunch Flex 100 Neckband
स्टॉन्च नैकबैंड शानदार ईयरफोन में से एक है। इस नेकबैंड की कीमत 899 रुपये है। आपको इस नेकबैंड में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, मैग्नेट बड्स और यूएसबी पोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही इस ईयरफोन में 100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 4 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
Ambrane ANB-33
Ambrane ANB-33 इयरफोन को 999 रुपये की कीमत में कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। आपको इस इयरफोन में लचीला नेकबैंड, सॉफ्ट बड्स और दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।
Brothers NeckBand CL-130
VingaJoy के ब्रदर्स नेकबैंड सीएल-130 शानदार ईयरफोन हैं। इस नेकबैंड ईयरफोन की कीमत 1,399 रुपये है। इसमें आपको ब्लूटूथ और मैग्नेट बड्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस ईयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो 12 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
Zoook Claws 2
जूक का यह शानदार नेकबैंड ईयरफोन बेहद ही शानदार है। इस ईयरफोन की कीमत 1,499 रुपये है। आपको इस ईयरफोन में मैग्नेट बड्स, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन और माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस ईयरफोन में lithium बैटरी दी गई है, जो 48 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।