अंतिम संस्कार में दाह संस्कार के बाद सिर मुंडाने की भी नियम है। इसके पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही कारण है। धार्मिक कारण यह माना जाता है कि सिर मुंडवाकर मृत व्यक्ति की आत्मा के प्रति श्रद्धा व्यक्त किया जाता है। बाल मनुष्य का श्रृंगार माना जाता है, सिर मुंडवाना शोक का भी प्रतीक माना जाता है इसलिए जिस परिवार में व्यक्ति की मृत्यु होती है वह सिर मुंडवाते हैं।