Pongal 2021 in India: 14 जनवरी को जहां उत्तर भारत में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं इसी दिन दक्षिण भारत के कई राज्यों में पोंगल का उत्सव भी है। पोंगल दक्षिण भारत में बड़ी धूमधाम के साथ चार दिनों तक मनाया जाता है। तमिल में पोंगल का अर्थ उफान या विप्लव से है। पोंगल 14 जनवरी से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 17 जनवरी को होगा। आइए जानते हैं पोंगल से जुड़ी परंपराएं और मानने की विधि।