चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार 13 अप्रैल से शुरू होने वाला है। यह हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसमें मां आदिशक्ति की उपासना की जाती है। मां के भक्त चैत्र नवरात्रि में उनके नौ अलग-अलग रूपों की आराधना व्रत रखकर करते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलता है। मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए जातकों को कुछ विशेष नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। जैसे -