लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Punjab: कश्मीरी विद्यार्थियों पर दोआबा इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर हमला, तीन जख्मी, बचने के लिए सीढ़ियों से कूदा

अमर उजाला ब्यूरो, मोहाली/खरड़ (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 05 Mar 2023 01:59 AM IST
Kashmiri students attacked inside Doaba Engineering College
1 of 5
पंजाब के मोहाली क्षेत्र में दोआबा इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की रात फेयरवेल पॉर्टी के दौरान दो छात्र गुटों में खूनी झड़प हो गई। इस हमले में कश्मीरी मूल के तीन विद्यार्थी जख्मी हुए हैं। इनका इलाज सरकारी अस्पताल खरड़ में चल रहा है। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके छह को नामजद किया है। साथ ही 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

इस हमले में जख्मी विद्यार्थी फैदर रसूल, मसजद और इरशाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम फेयरवेल पार्टी चल रही थी। सभी विद्यार्थी स्टेज पर डांस कर रहे थे कि तभी कुछ विद्यार्थियों की किसी बात को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गई। इसके बाद मामला वहीं खत्म हो गया था। लेकिन रात को जब हम मेस में खाना खाने के लिए आए तो तभी 20-25 बाहर के युवकों ने तलवारों, डंडों और चाकुओं से हम पर हमला कर दिया।
Kashmiri students attacked inside Doaba Engineering College
2 of 5
विज्ञापन
इसमें इरशाद के सिर और दाहिने हाथ पर गंभीर चोट आई है और फैदर रसूल पर युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। उनसे बचने के लिए वह सीढ़ियों से कूद गया। इससे उसकी टांग में फ्रैक्चर आया है। फैदर ने कहा कि अगर वह सीढ़ियों से न कूदता तो तलवार से उसका गला कट सकता था।
विज्ञापन
Kashmiri students attacked inside Doaba Engineering College
3 of 5
विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि जब उन पर 20-25 युवकों ने हमला किया तो उन्होंने बचाने के लिए शोर मचाया था। लेकिन उनकी सहायता के लिए कोई भी सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाने में भी कॉलेज प्रशासन ने बहुत देरी की। विद्यार्थियों ने इस हमले के बाद चिंता जताते हुए कहा कि अगर कॉलेज कैंपस में रात के समय में इतनी बड़ी संख्या में बाहर के लोग तलवारों, डंडों और अन्य तेजधार हथियारों के साथ आ सकते हैं तो भविष्य में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रबंधों को बढ़ाने की वह मांग करते हैं।
Kashmiri students attacked inside Doaba Engineering College
4 of 5
विज्ञापन
दोआबा इंजीनियरिंग कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के दौरान दो गुटों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी। इसमें तीन विद्यार्थी जख्मी हुए हैं। इस पर अस्पताल में दाखिल विद्यार्थियों से जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की गई। एक आरोपी को पकड़ लिया है और अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। -भगतवीर सिंह, एसएचओ सदर खरड़
विज्ञापन
विज्ञापन
Kashmiri students attacked inside Doaba Engineering College
5 of 5
विज्ञापन
कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के बाद विद्यार्थियों के साथ बाहरी युवकों की झड़प हुई हैं। विद्यार्थियों का वारदात के बाद इलाज करवा दिया है। रही बात, बच्चों की सुरक्षा के प्रबंधों की तो कॉलेज की ओर से पूरे प्रबंध किए गए हैं। -मनजीत सिंह, एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, दोआबा इंजीनियरिंग कॉलेज।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed