पंजाब के मोहाली क्षेत्र में दोआबा इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की रात फेयरवेल पॉर्टी के दौरान दो छात्र गुटों में खूनी झड़प हो गई। इस हमले में कश्मीरी मूल के तीन विद्यार्थी जख्मी हुए हैं। इनका इलाज सरकारी अस्पताल खरड़ में चल रहा है। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके छह को नामजद किया है। साथ ही 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
इस हमले में जख्मी विद्यार्थी फैदर रसूल, मसजद और इरशाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम फेयरवेल पार्टी चल रही थी। सभी विद्यार्थी स्टेज पर डांस कर रहे थे कि तभी कुछ विद्यार्थियों की किसी बात को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गई। इसके बाद मामला वहीं खत्म हो गया था। लेकिन रात को जब हम मेस में खाना खाने के लिए आए तो तभी 20-25 बाहर के युवकों ने तलवारों, डंडों और चाकुओं से हम पर हमला कर दिया।
इस हमले में जख्मी विद्यार्थी फैदर रसूल, मसजद और इरशाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम फेयरवेल पार्टी चल रही थी। सभी विद्यार्थी स्टेज पर डांस कर रहे थे कि तभी कुछ विद्यार्थियों की किसी बात को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गई। इसके बाद मामला वहीं खत्म हो गया था। लेकिन रात को जब हम मेस में खाना खाने के लिए आए तो तभी 20-25 बाहर के युवकों ने तलवारों, डंडों और चाकुओं से हम पर हमला कर दिया।