42 वर्ष की उम्र में लगातार साढ़े 11 घंटे बिना रुके 76 किमी दौड़कर अंजली चौरसिया ने यह साबित कर दिया कि जज्बा हो तो कुछ भी मुमकिन है। यह उपलब्धि हासिल करते ही वाणिज्य कर विभाग, बाराबंकी में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर कार्यरत अंजली का नाम अल्ट्रा रनर के रूप में दर्ज हो गया। ऐसा एक एथलीट के 50 किमी से अधिक की दौड़ पूरी करने पर दिया जाता है।