कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण सारी दुनिया ने अपनी तरह का पहला लॉकडाउन देखा और ऐसे में घूमना-फिरना तो बहुत दूर, घर से निकलना तक प्रतिबंधित हो गया था। आज जब लॉकडाउन में ढिलाई का दौर है तब भी घूमने फिरने में लोग कोताही ही बरत रहे हैं और अनावश्यक किसी से मिलने से बच रहे हैं, जो कि बहुत ज़रूरी भी है। लेकिन घूमने के लिए घर से निकलना की आवश्यकता नहीं रह गई है, आप घर बैठे भी संसार की तमाम प्रसिद्ध जगहों को क़रीब से निहार सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि किस तरह आप घर पर रहकर ही दुनिया का चक्कर लगा सकते हैं।