बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो बेहद ही साधारण परिवार से आए और फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जिनके पास पहले से खूब दौलत थी, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपने दम पर कई बड़े मुकाम हासिल किए। इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान। कई हिट फिल्में दे चुके सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर भी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। आज दोनों ही लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन क्या आप इस कपल के पटौदी पैलेस के बारे में जानते हैं? क्या आपने इसके अंदर की तस्वीरें देखी हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इस आलीशान पैलेस के बारे में।
दरअसल, सैफ अली खान बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनके नाम पर कोई महल है। हालांकि, एक इंटरव्यू में सैफ बता चुके हैं कि इसे पाने के लिए उन्होंने भारी भरकम रकम चुकाई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि पिता मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद पटौदी पैलेस किराए पर चला गया था। ऐसे में इसे वापस पाने के लिए उन्होंने एक मोटी रकम अदा की थी।
बात इस पटौदी पैलेस की करें, तो ये हरियाणा के गुड़गांव से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। ये पैलेस काफी ज्यादा बड़ा और आलीशान है और यहां जरूरत का हर एक सामान मौजूद है।
जहां इस पटौदी पैलेस को बने हुए 81 साल हुए हैं, तो वहीं इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है।
ये पटौदी पैलेस लगभग 10 एकड़ में बना हुआ है और इसमें 150 कमरे हैं, जिसमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड रूम, महलनुमा ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम शामिल हैं।