कोरोना की दूसरी लहर की वजह से काफी संख्या में लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। वहीं, इस वायरस के कहर को देखते हुए ज्यादातर राज्यों ने अपने-अपने वहां लॉकडाउन लगाया है। ऐसे में लोग भी अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। वहीं, इस लॉकडाउन का असर प्यार करने वाले लोगों पर भी हुआ है, क्योंकि वो एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं जिसके कारण कई लोगों के रिश्ते में खटास भी आ रही है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो आप इस लॉकडाउन में कुछ तरीके अपनाकर अपने पार्टनर को मना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
उपहार भिजवाकर
- इस लॉकडाउन में घर से बाहर जाना तो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे रूठ गया है, तो आप उन्हें उपहार भिजवाकर मना सकते हैं। आप उनकी पसंद की कोई चीज या कोई ऐसी चीज जो उन्हें पसंद आ सकती है, उन्हें भिजवा सकते हैं। इससे आपके पार्टनर का गुस्सा खत्म होना लाजमी है।
वीडियो कॉल पर
- लॉकडाउन में वीडियो कॉल लोगों का एक साथी बना हुआ है। वीडियो कॉल के जरिए ही लोग अपनों से बातें कर पा रहे हैं और एक-दूसरे को देख पा रहे हैं। ऐसे में अगर आपकी अपने पार्टनर से बिगड़ गई है, तो आप उन्हें वीडियो कॉल करके मना सकते हैं और अगर गलती आपकी है तो आप उनसे वीडियो कॉल पर माफी मांग सकते हैं। इससे आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है।
कविता सुनाकर
कविताओं में एक ताकत होती है, जब भी कोई कविता सुनता है तो उसमें रम जाता है। अगर आपके पार्टनर को भी कविताओं से लगाव है तो आप उन्हें कविता सुना सकते हैं। वहीं, कविता के जरिए ही आप अपने पार्टनर को मना सकते हैं, और यकीनन इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपका झगड़ा भी खत्म हो सकता है।
उनकी पसंद की चीजें करके
- हर किसी को कुछ न कुछ पसंद होता है और अगर आपके पार्टनर को भी कुछ पसंद है तो आप अपने पार्टनर के लिए वो खास इंतजाम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपके पार्टनर को आपसे बातें करना पसंद है या आपके साथ डिनर करना पसंद है तो इस कोरोना काल में आप मोबाइल पर उनसे बात और वर्चुअल कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं।