भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों का जब भी जिक्र किया जाएगा उसमें सौरव गांगुली के नाम की चर्चा जरूर होगी। क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले दादा यानी कि सौरव गांगुली मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं। क्रिकेट के अलावा बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव की लाइफस्टाइल भी काफी चर्चा में रहती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पैसे और शोहरत दोनों में दादा का कोई तोड़ नहीं है। आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां और कुल संपत्ति, सौरव गांगुली को भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बनाती है।
आइए आगे की स्लाइडों में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लाइफस्टाइल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं।
करोड़पति हैं दादा
क्रिकेट के मैदान में विरोधियों को परास्त करने वाले सौरव गांगुली फिलहाल विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों के माध्यम से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। एक वेबसाइड से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सौरव की कुल चल-अचल संपत्ति लगभग 416 करोड़ की है। राजशाही जीवन जीने वाले सौरव गांगुली के पास कई सारी बेशकीमती चीजें भी हैं।
महलनुमा है दादा का निवास
सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं। यहां उनका महलनुमा बंगला है। सोशल मीडिया पर कई बार दादा के घर की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। दादा के घर की सजावट में कई लाख रुपए खर्च हुए हैं। घर के अंदर और बाहर दोनों ही ओर की बनावट और साज-सज्जा देखकर आप भी कहेंगे यह किसी राजशाही महल से कम नहीं है।
विज्ञापनों से कमाते हैं करोड़ों
बीसीसीआई के अध्यक्ष होने के साथ सौरव गांगुली को विज्ञापनों से भी पैसे मिलते हैं। कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन के लिए उन्होंने करार किया हुआ है। कई कंपनियों ने उन्हें ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कंपनी के जूते के विज्ञापन के लिए उन्हें हर साल एक करोड़ 35 लाख रुपए मिलते हैं।
लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के पास लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वह फोर्ड एंडेवर से चलते हैं। इसके अलावा उनमें पास कई गाड़ियों का कलेक्शन भी है। रिपोर्टस के मुताबिक दादा को महंगी गाड़ियों से चलने का शौक है।