अमिताभ बच्चन की फिटनेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसी भी नवयुवक से ज्यादा फिट हैं। पिछले चार दशक से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहें अमिताभ आज भी फिल्मों और टेलीविजन में सक्रिय हैं। तमाम बीमारियों से घिरे होने के बाद भी वो खुद को उनसे छुटकारा दिलाने और फिट रहने में कामयाब है। उनके जन्मदिन पर आइए जानें आखिर कैसे वो खुद को इतना फिट रखते हैं।
बाहर से हेल्दी और फिट नजर आने वाले अमिताभ बच्चन वैसे तो तमाम जटिल बीमारियों टीबी, लीवर सिरोसिस और हेपेटाइटिस बी से ग्रस्त थे लेकिन सही इलाज से उन्होंने इन बीमारियों को हराया। हांलाकि उनका 75 प्रतिशत लीवर डैमेज हो चुका है। ऐसे में उनका खुद को हेल्दी और फिट रखना बहुत जरूरी है। तो आइए जानें कि 77 वर्ष की उम्र में खुद को कैसे फिट रखते हैं।
स्मोकिंग और एल्कोहल का सेवन नहीं करते
अमिताभ बच्चन फिल्मों में चाहे सिगरेट और शराब का सेवन करते नजर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो कभी भी एल्कोहल, सिगरेट और यहां तक कि कॉफी और चाय का भी सेवन नहीं करते हैं।
एक दिन भी जिम नहीं छोड़ते
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने करीब सात-आठ साल पहले ही जिम जाना शुरु किया है। और वो कभी जिम जाना मिस नहीं करते हैं और अगर किसी दिन वो कसरत के लिए नहीं जा पाते हैं तो उन्हें खुद के ऊपर बहुत गुस्सा आता है।
पूर्ण शाकाहारी
अमिताभ बच्चन ने खुद को स्वस्थ रखने के लिए मांसाहार का सेवन करना त्याग दिया है। अब वो केवल उबली सब्जियां और बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते हैं।