देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के मन में बस यही सवाल है कि कोरोना की वैक्सीन आखिर कबतक आएगी। फिलहाल तीन वैक्सीन कैंडिडेट्स इस रेस में सफलता के करीब हैं। पहली वैक्सीन है- COVAXIN, जिसे आईसीएमआर के सहयोग से भारत बायोटेक ने बनाया है। इसके अलावा जायडस कैडिला की जायकोव-डी (Zycov-D) और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के शोध पर विकसित की जा रही वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) भी अंतिम दौर के परीक्षणों से गुजर रही हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने दो मीडिया हाउस से अलग-अलग बातचीत के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं। आइए जानते हैं कि यह वैक्सीन कब आएगी, इसकी कितनी डोज जरूरी होगी, क्या लागत होगी वगैरह....