Hindi News
›
Photo Gallery
›
India News
›
the Indian Air Force Fighter list mirage 2000 sukhoi Su-30MKIs rafale LCA Tejas MiG 29 MiG 21
{"_id":"5eedf94b8ebc3e431e1f3611","slug":"the-indian-air-force-fighter-list-mirage-2000-sukhoi-su-30mkis-rafale-lca-tejas-mig-29-mig-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भारतीय वायुसेना का दमखम: सुखोई एसयू-30 एमकेआई से लेकर राफेल की मारक क्षमता तक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
भारतीय वायुसेना का दमखम: सुखोई एसयू-30 एमकेआई से लेकर राफेल की मारक क्षमता तक
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Tanuja Yadav Updated Sat, 20 Jun 2020 05:43 PM IST
1 of 8
भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानों की सूची
- फोटो : AMAR UJALA
भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना मानी जाती है। भारतीय वायुसेना के पास 900 लड़ाकू एयरक्राफ्ट हैं जबकि कुल सक्रिय हवाई जहाजों की संख्या 1,720 है। फाइटर एयरक्राफ्ट की बात की जाए तो भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल सात फाइटर एयरक्राफ्ट हैं जिसमें सुखोई एसयु-30 एमकेआई, तेजस, मिराज 2000, मिग-29, मिग-21 और जेगुवार शामिल हैं।
हालांकि पहला राफेल बहुत जल्द ही देश की धरती पर उतरेगा। स्वदेशी निर्मित लड़ाकू विमान तेजस से वायुसेना को काफी उम्मीदें हैं। आइए एक बार नजर डालते हैं कि भारतीय वायुसेना के पास जितने फाइटर एयरक्राफ्ट हैं उनकी क्षमताएं और विशेषताएं क्या हैं...
2 of 8
Sukhoi SU-30
विज्ञापन
सुखोई एसयु-30 एमकेआई
रूसी सुखोई एसयु-30 एमकेआई भारतीय वायुसेना में सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट माना जाता है। भारतीय वायुसेना के पास 272 सक्रिय सुखोई एसयु-30 एमकेआई हैं, इस एयरक्राफ्ट में दो इंजन हैं और दो चालको के बैठने की जगह है। इनमें से कुछ एयरक्राफ्ट को सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को लॉन्च करने के लिए भी अपग्रेड किया गया है।
सुखोई विमान 3,000 किलोमीटर तक हमला कर सकता है। जबकि इसकी क्रूज रेंज 3,200 किलोमीटर तक है और कॉम्बेट रेडियस 1,500 किलोमीटर है। वजन में भारी होने के बावजूद यह लड़ाकू विमान अपनी तेज़ गति के लिये जाना जाता है। यह विमान आकाश में 2,100 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से फर्राटा भर सकता है।
विज्ञापन
3 of 8
Brahmos NG on Tejas
- फोटो : Social Media
तेजस
साल 2016 में एलसीए तेजस भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ। तेजस को पहले मिग-21 बाइसन की जगह लेने के उद्देश्य से बनाया गया था। भारतीय वायुसेना में अभी 20 तेजस सक्रिय हैं, जबकि 40 तेजस एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया जा चुका है। तेजस का वजन 12 टन है और इसकी लंबाई 13.2 मीटर है।
तेजस की ताकत एयर टू एयर मिसाइल, लेजर गाइडेड मिसाइल और मेक इन इंडिया अस्त्र मिसाइल है। तेजस मल्टीरोल विमान है और इसकी संरचना एक वीडियो गेम की तरह है, इसलिए इसे उड़ाना आसान है।
4 of 8
मिराज 2000 विमान
विज्ञापन
मिराज 2000
मिराज 2000 विमान की सहायता से ही 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को बम से उड़ाया था। भारतीय वायुसेना में अभी 57 मिराज 2000 जेट शामिल हैं। मिराज 2000 मल्टीरोल, सिंगल इंजर और सिंगल सीटर वाला जेट है, इसकी रफ्तार 2,495 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस लड़ाकू विमान की सबसे खास बात है कि यह किसी भी देश की सीमा के अंदर जाकर मार कर सकता है। यह बड़ी सटीकता के साथ सीमा के अंदर घुसकर अपने टारगेट को ध्वस्त करने का दमखम रखता है। ये वो मिसाइल है जो हवा से जमीन पर मार कर सकती हैं। इसके साथ ही यह अपने साथ एयर टू सर्फेस मिसाइल भी संभाल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 8
MiG 29
- फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन
मिग 29
मिग-29 लड़ाकू विमान में दो इंजन और एकल सीट है। इस फाइटर जेट की रफ्तार 2,445 किलोमीटर प्रति घंटा है। भारतीय वायुसेना में अभी 69 सक्रिय मिग-29 जेट प्लेन हैं। मिग-29 की सहायता से हवा से हवा, हवा से सतह और एंटी शिपिंग ऑपरेशन में आसानी होगी और यह ग्लास कॉकपिट, डिजिटल स्क्रीन जैसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस भी है।
कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने में इस फाइटर प्लेन ने काफी मदद की थी। मिग-29 विमान को अपग्रेड कर दिया गया है, जिसके बाद इसकी रफ्तार और तेज हो गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।