कांवड़ यात्रा के लिए कई दिनों से पुलिस-प्रशासन की ओर से बनाई जा रहीं योजनाएं शुक्रवार देर रात धरी रह गईं। डायवर्जन का पालन न कराने से ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई। नेशनल हाईवे स्थित ब्रजघाट पर करीब दो बजे लगा जाम अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद ही खुल सका। लगभग 10 घंटे तक जाम में फंसे रहने से किसी की हालत बिगड़ी तो किसी को गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुसीबत झेलनी पड़ी। जाम खुलने के बाद भी वाहन दिनभर रेंग-रेंग कर चलते रहे।