पति- सुतली बम है क्या??
पत्नी- दिवाली खत्म हो गयी अब सुतली बम क्यों चाहिये??
पति- तुम्हारे मायके से आया तिल का लड्डू फोडना है..!!
1980 में:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी पहले से लिए खड़ी मिलती थी…!
1990 में :
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी: अभी लाई जी…!
2000 में:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी: लाती हूँ…!
2004 में:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी: ला रही हूँ…! थोडा सब्र रखो…!
2008 में:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी: लाऊंगी…! अभी सीरियल में ब्रेक आने दो..!
2010 में:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी: हल्ला न करो…! खाली हो कर देती हूँ…! नहीं तो खुद से बना के पी लो…!
2016 में:
और आजकल:
.
पति: एक कप चाय…!
.
पत्नी: क्या कहा….?
.
पति: अजी कुछ नहीं…! एक कप चाय बनाने जा रहा था, सोचा तुमसे भी पूछ लूँ…! पियोगी क्या…?
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा ” ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे ” क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी : सुनो जी, आपके birthday के लिए इतने mast कपड़े लिए हैं कि बस पुछो ही मत ..!
पति : Love u janu, लाओ दिखाओ …
पत्नी: हां, अभी पहन के आती हूं …
पति सोफे पर सो रहा था…पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा
पति… क्यों मारा यार!
पत्नी… तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली जिसपर ‘जूली’ लिखा था
पति… अरे यार वो रेस की घोड़ी है पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी… सॉरी।
चार दिन बाद जब पति घर में घुसा… तो भड़ से फिर से डंडा पड़ा
पति… अब क्यों मारा !!!
पत्नी… घोड़ी का फोन आया था