रोहतक में हुए चौहरे हत्याकांड में पुलिस के सामने लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। हत्याकांड का आरोपी अभिषेक कहीं साइको किलर तो नहीं, यह जानने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने पीजीआई के मनोचिकित्सकों की चार सदस्यीय टीम से उसकी पड़ताल करवाई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने आरोपी अभिषेक से कई सवाल पूछे। बताया गया है कि सवाल-जवाब के दौरान अभिषेक ज्यादातर समय सामान्य नजर आया। वहीं, कभी रोने लगता तो कभी खामोश हो जाता था। वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी के बारे में पुलिस को बड़ी बात पता चली है। अब पुलिस इसकी जांच करवाने की तैयारी कर रही है।
रोहतक में प्रॉपर्टी डीलर बबलू पहलवान, उसकी पत्नी बबली, बेटी नेहा और बबली की मां रोशनी को गोली मार दी गई थी। बबलू, बबली और रोशनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जघन्य हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद गवाह नेहा ने 40 घंटे बाद रविवार सुबह पीजीआई में आखिरी सांस ली थी। पुलिस ने दंपती के इकलौते बेटे को इस हत्याकांड के लिए गिरफ्तार किया था।
बार-बार बता रहा नई कहानी
पुलिस के अनुसार हत्यारोपी अभिषेक पूछताछ के दौरान बार-बार नई कहानी बदल कर बता रहा है। ऐसे में आशंका हो रही कि वह कहीं साइको किलर तो नहीं है। यह जानने के लिए उसकी पड़ताल मनोचिकित्सकों से कराने का फैसला लिया गया। उसे पीजीआई के मनोचिकित्सकों की एक पैनल के सामने पेश किया गया। इस दौरान पैनल ने उससे कई सवाल पूछे। ज्यादातर समय अभिषेक सामान्य रहा। कभी-कभी वह रोने लग रहा था तो कभी शांत बैठा रहता था।
दोस्त बताएगा, अभिषेक की कहानी में कितना दम
पुलिस का कहना है पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह अपने दोस्त को बेहद पसंद करता है। उसके साथ ही रहना चाहता है। दोनों के बीच संबंधों की भी बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारी आरोपी के खुलासे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आरोपी के दोस्त की हत्याकांड में भूमिका की जांच की जा रही है। उसे भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
झाड़ियों से बरामद की रिवाल्वर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने 32 बोर की रिवाल्वर दिल्ली रोड पर आईजी ऑफिस के नजदीक नहर किनारे झाड़ियों में छिपाई थी। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और रिवाल्वर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद जींस पैंट व टी शर्ट को बरामद कर लिया है। अभी पुलिस को यह पता नहीं लगा है कि कपड़ों पर खून के छीटों के निशान हैं या नहीं। ऐसे में जांच के लिए कपड़े लैब में भेजे जाएंगे।
तकनीकी सबूत जुटा रही पुलिस
हत्या के मामले में मौके का गवाह कोई नहीं है। ऐसे में पुलिस तकनीकी सुबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस आरोपी के मोबाइल के लोकेशन की भी जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के समय व वारदात स्थल की स्थिति का मिलान होगा। दोनों तथ्य आपस में मिलते हैं तो यह भी अदालत में अहम सबूत साबित होगा।