सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारी हीरोइनों के साथ काम किया है। जिसमें से एक नाम रिमी सेन का भी है। जी हां, रिमी सेन जिन्होंने बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था। रिमी सेन फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है लेकिन फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं। फिल्म 'क्योंकि' में सलमान खान के अपोजिट रोल करने वाली रिमी ने धूम सीरीज की पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार भी निभाया था। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी बड़ी फिल्मों हेरा फेरी 2 और गरम मसाला में काम किया है। लेकिन आजकल वो फिल्मों से दूर हैं और सोशल मीडिया पर अपने असली नाम शुभमित्रा के नाम से एक्टिव रहती हैं। तो चलिए देखें फिल्मों से दूर जाने के बाद उनके लुक में कितना बदलाव आ गया है।