करीना कपूर हो या दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को देखकर लड़कियां उनकी हर स्टाइल कॉपी करना चाहती हैं। फिर वो उनका ट्रेडिशनल अवतार हो या वेस्टर्न। हर बार इन हीरोइनों के लुक्स को लड़कियां अपना आदर्श मानती हैं। ऐसा होता भी है क्योंकि दीपिका पादुकोण की साड़ी हो या करीना कपूर का कैजुअल लुक इनकी तस्वीरों को देख कोई भी इनका फैन हो सकता है। तो चलिए देखें ऐसी ही बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों की बेहतरीन ज्वैलरी जिसे देख हर लड़की सोचेगी काश! ऐसी ज्वैलरी मेरे पास भी होती।