बिग बॉस के घर में इस सीजन सीनियर और फ्रेशर्स का गेम चल रहा है। सीनियर बनकर पहुंची हिना खान अपने फैसलों के साथ ही फैशन के लिए फैंस के चहेती बनी है। मिस खान का हर दिन एक नया लुक फैशन एक्सपर्ट की निगाह में है और वो फैंस की तारीफ भी जमकर लूट रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर इन तस्वीरों में देख पता चल रहा है कि हिना पूरी तैयारी और डिजाइनर कपड़ों के साथ बिग बॉस हाउस पहुंची हैं।